रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टजर के अनुसार, डब्लू डब्लू ई(WWE) इस साल एक और ड्राफ्ट करने वाली है। उन्होंने अपने रिपोर्ट में बताया कि स्मैकडाउन लाइव के अक्टूबर में फॉक्स नेटवर्क का हिस्सा बनने से पहले कंपनी ड्राफ्ट कर सकती है।
इस वक़्त रॉ और स्मैकडाउन का रोस्टर तैयार करने के लिए एक और ड्राफ्ट करने की योजना है। शुरुआत में हमें बताया गया कि वे लोग बड़ा बदलाव नहीं करने वाले हैं, लेकिन कुछ बदलाव तो जरुर होंगे। सारी चीजों को गुप्त रखा जा रहा है और जब कांसेप्ट तैयार होगा तो सबसे पहले USA और FOX नेटवर्क को इसके बारे में बताया जाएगा।"
WWE ने इसी साल अप्रैल में सुपरस्टार शेक अप किया था। हालांकि यह उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाया क्योंकि दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स अक्सर दूसरे शो में दिखाई देते हैं। इसी कारण से WWE क्रिएटिव को कई चीजों को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
विंस मैकमैहन जल्द ही वाइल्ड कार्ड रूल को लेकर आए और उनका यह प्लान भी फेल हो गया। इस रूल के तहत एक ब्रांड के चार सुपरस्टार्स दूसरे ब्रांड में नजर आ सकते थे, लेकिन एक ब्रांड के सुपरस्टार के दूसरे ब्रांड में दिखने की संख्या इससे कई अधिक थी।
यह भी पढ़े: Clash of Champions पीपीवी में सैथ रॉलिंस का दो बार मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह
अब रॉ के साथ NXT भी यूएस नेटवर्क पर आ चुका है और स्मैकडाउन लाइव अक्टूबर में फॉक्स नेटवर्क का हिस्सा बनने वाला है, इस कारण से WWE को एक और ड्राफ्ट करना पड़ सकता है।
अगले ड्राफ्ट के लिए सितम्बर के आखिर या अक्टूबर के शुरुआत का समय सही रहेगा। हालांकि, स्मैकडाउन लाइव के FOX नेटवर्क का हिस्सा बनने से पहले ही NXT 2 घंटे का लाइव शो बन जाएगा। NXT को भी उनके रोस्टर में कुछ स्टार्स की जरुरत होगी इसलिए ड्राफ्ट के जरिए मेन रोस्टर के कुछ स्टार्स NXT का हिस्सा बन सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं