डब्लू डब्लू ई(WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ राॅलिंस डबल ड्यूटी निभाते हुए नजर आएंगे। इस शो में द आर्किटेक्ट अपने पार्टनर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर डाॅल्फ जिगलर और बाॅबी रूड की टीम के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं।
यही नहीं इसके अलावा इस शो में वह अपने ही पार्टनर स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे। WWE के इस निर्णय से कई सारे फैंस खुश नहीं है, लेकिन यह तो निश्चित है कि WWE के इस फैसले से यूनिवर्सल चैंपियन को काफी फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़े: एजे स्टाइल्स ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों सैथ राॅलिंस क्लैश ऑफ चैपियंस पीपीवी में दो मैच लड़ने वाले हैं।
#5 रॉबर्ट रूड और डॉल्फ़ जिगलर ऩए रॉ टैग टीम चैपियंस बनने वाले हैं
भले ही रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर की जोड़ी इसी हफ्ते बनीं है, लेकिन इन दोनों ने आते ही टैग टीम डिवीजन पर अपनी छाप छोड़ी हैं। इस हफ्ते राॅ में हुए गौंटलेट मैच में द रिवाइवल, लूचा हाउस पार्टी, कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर और हैवी मशीनरी को हराते हुए इस टीम ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम नई चैंपियन बन सकती है क्योंकि इस पीपीवी में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर बीस्टस्लेयर और द मॉन्स्टर अमंग मैन दोनों का ही ध्यान बंटा होगा, जिसका फायदा जिगलर और रूड की टीम उठा सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं