Fastlane 2023: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के बीच बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने मिला था। शो की सबसे चौंकाने वाली चीज यह रही कि इसमें MITB कैश-इन का प्रयास भी नहीं किया गया, जिसने कई फैंस को निराश किया। इसपर अब एक नया अपडेट सामने आया है।
बैकस्टेज जजमेंट डे मेंबर्स के बीच हुए सैगमेंट में डेमियन प्रीस्ट टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स और जे उसो से मिली हार से काफी विचलित दिखाई दिए। वो तुरंत ही अपना MITB ब्रीफकेस कैश-इन करना चाहते थे लेकिन रिया रिप्ली ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था। BWE ने ट्विटर के जरिए बताया कि Money in the Bank कैश-इन की स्टोरी जल्द ही शुरू होगी।
कई लोगों का मानना था कि Fastlane 2023 में MITB कैश-इन देखने मिल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। सैथ और नाकामुरा के बीच हुई जबरदस्त फाइट में भले ही द विजनरी को जीत मिली, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। संभवतः MITB कैश-इन करने का प्रीस्ट के लिए यह सुनहरा मौका था।
WWE Fastlane 2023 में MITB कॉन्ट्रैक्ट का कैश-इन ना होना चौंकाने वाला निर्णय हो सकता है लेकिन प्रीस्ट के पास आगे भी कई बड़े मौके होंगे। यह जरूर है कि टैग टीम चैंपियनशिप हारने के कारण जजमेंट डे को बड़ा झटका लगा है। यह हो सकता है कि प्रीस्ट और फिन फिर से इसे वापस जीतने का प्रयास करें।
WWE Fastlane 2023 में मिले कंपनी को नए चैंपियंस
Fastlane की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई थी। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मैच की शुरुआत में जजमेंट डे मेंबर्स पूरी तरह से डॉमिनेट दिखाई दिए थे। मैच के बीच में रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बवाल करने की कोशिश की लेकिन दोनों सफल नहीं हुए थे।
मैच का निर्णायक मोमेंट तब आया जब जेडी मैकडॉनघ ने गलती से डेमियन प्रीस्ट पर ब्रीफकेस से हमला कर दिया। इसी मौके का फायदा कोडी और जे उसो ने उठाया और जीत दर्ज करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।