Ronda Rousey: WWE ने हाल में ही घोषणा की है कि उन्होंने रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को सस्पेंड कर दिया है। इस बात का ऐलान WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है, जिसके बाद फैंस उनके कमबैक को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं और इसे लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।SummerSlam 2022 में SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन ने अपना टाइटल रोंडा राउजी के खिलाफ रिटेन किया था। इस मैच का अंत काफी ज्यादा विवादित रहा था, जिसके बाद गुस्से में आकर रोंडा ने लिव मॉर्गन और रेफरी दोनों को अपने सबमिशन मूव में लॉक कर लिया था। पूर्व SmackDwn विमेंस चैंपियन की इस एक्शन पर अब WWE ने कड़ा फैसला लिया है और उन्हें सस्पेंड कर दिया है।WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी को लेकर आई बड़ी खबररोंडा राउजी को WWE ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड किया है, लेकिन नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फैंस उन्हें जल्द ही रिंग में देखेंगे। डेव मेल्टजर ने हाल ही में Wrestling Observer Newsletter में कहा है कि रोंडा राउज़ी को Clash at the Castle के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। ऐसे में फैंस उन्हें आगामी चार हफ्तों में एक बार फिर से देख सकते हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,"रोंडा राउजी बहुत समय के लिए रिंग से दूर नहीं रहने वाली हैं। उन्हें कार्डिफ में होने वाले शो के लिए बुक किया गया है, तो उसके पहले ही वो WWE में वापसी कर लेंगी। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो कब वापसी करेंगी? वो एक महीने से ज्यादा WWE से दूर नहीं रहेगी क्योंकि उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट शो के लिए वापसी करनी पड़ेगी। "WWE@WWEBREAKING: Following her attack on a WWE Official at #SummerSlam, @RondaRousey has been fined and suspended. ms.spr.ly/6012jJ2Hs82021101BREAKING: Following her attack on a WWE Official at #SummerSlam, @RondaRousey has been fined and suspended. ms.spr.ly/6012jJ2Hs https://t.co/NyDVubzmbgपहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि SummerSlam में रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के मैच के समय को WWE ने कट कर दिया था। यह फैसला इस वजह से लिया गया था कि क्योंकि द मिज़ और पॉल लोगन का मैच उम्मीद से थोड़ा ज्यादा लंबा चला गया। फिलहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE अब रोंडा राउजी को किस तरह से बुक करता है और उनके रिटर्न पर वो किस स्टार के साथ स्टोरीलाइन में नजर आएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।।