WWE SummerSlam 2023 में The Rock की वापसी की अफवाहों के बीच आई बड़ी खबर, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

..
क्या WWE फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज़?
क्या WWE फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज?

The Rock: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। शो के लिए कंपनी ने लगभग अपने सभी टॉप स्टार्स को बुक किया है। पिछले कई दिनों से WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की कंपनी में वापसी की चर्चा लगातार की जा रही है। हालांकि, मौजूदा रिपोर्ट में इस बारे में अच्छी खबर सामने नहीं आई है।

कंपनी के लगभग सभी बड़े इवेंट्स के पहले द रॉक की स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में वापसी की चर्चा होती ही है। शो के मेन इवेंट में रॉक के भाई रोमन रेंस और जे उसो का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। कई लोगों का मानना है कि द रॉक vs रोमन रेंस ड्रीम मैच की स्टोरीलाइन की शुरूआत का यह सही समय है।

मेन रोस्टर में आकर SmackDown का हिस्सा बनने वाले ग्रेसन वॉलर ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार द रॉक पर निशाना साधा है। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि कंपनी में उनके सोर्स को इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं है कि पीपल्स चैंपियन समर की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि राइटर्स की जारी हड़ताल के बीच द रॉक की वापसी बहुत जबरदस्त हो सकती है। उन्होंने कहा,

"मैंने पूछा कि क्या कोई और (द रॉक) भी आने वाला है, उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता। क्या पता वो आ भी जाएं?' अगर वो आते हैं, तो यह शो के 50,000 फैंस के लिए होगा। मुझे नहीं पता कि वो क्या करने वाले हैं। हर जगह हड़ताल चल रही है। वो (द रॉक) हर बार कुछ स्पेशल करते हैं।"

WWE SmackDown में Grayson Waller ने The Rock पर साधा था निशाना

पिछले कुछ समय से पूर्व NXT स्टार ग्रेसन वॉलर, द रॉक पर निशाना साध रहे हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में भी उन्होंने जे उसो के खिलाफ हुए मैच के दौरान रॉक के फेमस पीपल्स एल्बो मूव की नकल उतारी थी। रिंगसाइड पर बैठे रोमन रेंस यह देखकर हंसते हुए नज़र आए थे। हालांकि, ग्रेसन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यह हो सकता है कि द ग्रेट वन SummerSlam में वापसी कर ग्रेसन को सबक सिखाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now