WWE दिग्गज के लिए WrestleMania 39 के प्लान्स का हुआ खुलासा, फेमस Superstar के खिलाफ होगा बड़ा मुकाबला?

..
पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी
पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी

WrestleMania 39: WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी (Ronda Rousey) विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। कंपनी का सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) अगले साल 1 और 2 अप्रैल (भारत में 2 और 3) को कैलिफोर्निया के सोफी स्टेडियम में आयोजित होगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने UFC दिग्गज के शो ऑफ द शोज़ में बनाए गए प्लान्स में बदलाव किया है।

द बैडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट के नाम से मशहूर रोंडा राउजी ने WWE Extreme Rules में लिव मॉर्गन को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर ने वापसी कर रोंडा को हराकर फिर से एक बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया है।

पहले कुछ अटकलें सामने आई थी कि राउजी अगले साल होने वाले WrestleMania 39 में पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के खिलाफ दिख सकती हैं। हालांकि, फिलहाल इस प्लान में कुछ बदलाव दिख रहा है। WrestlingNews की रिपोर्ट के अनुसार, रोंडा राउजी और बैकी लिंच के WrestleMania 39 में होने वाले संभावित मैच को रद्द कर दिया गया है। अब रोंडा पूर्व NXT और Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली से शो ऑफ द शोज में भिड़ सकती हैं।

रिया रिप्ली फिलहाल टॉप हील फैक्शन जजमेंट डे का हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर हैं। अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी किस तरह इस मैच को आगे बढ़ाएगी क्योंकि राउजी SmackDown का हिस्सा है, वहीं रिप्ली Raw ब्रांड में हैं।

WWE दिग्गज ने रोंडा राउजी और शेना बैज़लर की प्रसंशा की

पिछले कुछ महीनों से रोंडा राउजी और पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन शेना बैज़लर एक साथ नज़र आ रही हैं। दोनों लगातार विमेंस रोस्टर में अपना दबदबा बढ़ाती जा रही हैं। हाल ही में WWE दिग्गज डच मेंटल (जेब कोल्टर) ने दोनों पूर्व UFC स्टार्स की तारीफ करते हुए कहा कि शेना और राउजी एक साथ बहुत प्रभावी दिख रही हैं। दोनों WWE यूनिवर्स की परवाह किए बिना सभी की हालत खराब करते जा रही हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now