WWE में Goldberg के संभावित मैच को लेकर आया अपडेट, इन 2 इवेंट में नहीं होगा मुकाबला?

कब होगा WWE रिंग में गोल्डबर्ग का मुकाबला? (Photo: WWE.com)
कब होगा WWE रिंग में गोल्डबर्ग का मुकाबला? (Photo: WWE.com)

Update On Goldberg Facing Gunther: WWE Bad Blood 2024 में ट्रिपल एच (Triple H) का सैगमेंट इतना खास था कि वहां से अब एक बड़े मैच की उम्मीद बढ़ गई है। WWE रिंग में बहुत जल्द आपको हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का मैच देखने को मिल सकता है। कंपनी द्वारा इसके बीज बो दिए गए हैं। वैसे भी कुछ समय पहले गोल्डबर्ग ने अपने अंतिम मैच की इच्छा व्यक्त की थी। शायद अब उन्हें ये बड़ा मौका मिल सकता है। खैर इन दोनों के बीच संभावित मैच को लेकर रिपोर्ट में एक और बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

Ad

दरअसल Bad Blood में ट्रिपल एच ने Crown Jewel 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया। इसके बाद गुंथर ने एंट्री की। उन्होंने एरीना में बैठे गोल्डबर्ग के ऊपर तंज कसा। गुंथर ने कहा कि गोल्डबर्ग एक अच्छे रेसलर से बेहतर पिता बन पाएंगे। ये सुनकर हॉल हॉफ फेमर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो रिंग में गुंथर को सबक सिखाने आने वाले थे लेकिन सिक्योरिटी ने रोक दिया। इसके बाद सैमी ज़ेन ने अचानक आकर गुंथर पर अटैक किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच हुए एंगल से संकेत मिलते हैं कि दोनों सुपरस्टार्स की बहुत जल्द फ्यूड शुरू होने वाली है। ये भी कहा गया है कि इसकी कोई तारीख तय नहीं है। अब डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि दोनों के बीच मुकाबले का प्लान Survivor Series और WrestleMania के लिए नहीं किया जा रहा है।

Ad

WWE Raw में होगा खतरनाक मुकाबला

गोल्डबर्ग अपने अंतिम मैच के लिए तैयार लग रहे हैं। मौजूदा समय में गुंंथर से अच्छा प्रतिद्वंदी शायद उन्हें दूसरा कोई नहीं मिलेगा। इस राइवलरी में गुंथर को बहुत कुछ सीखने का मिलेगा। गोल्डबर्ग का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। खैर आगामी Raw का एपिसोड भी खास होने वाला है। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों की राइवलरी शानदार चल रही है। ज़ेन के पास इस बार वर्ल्ड टाइटल हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। उम्मीद है कि दोनों फैंस को एक अच्छा मैच देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications