WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान, टॉप स्टार की बादशाहत पर मंडराया खतरा 

WWE Raw, Gunther, Sami Zayn,
गुंथर vs सैमी ज़ेन का WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच धमाकेदार साबित हो सकता है (Photo: WWE.com)

Gunther vs Sami Zayn Title Match Announced: WWE Bad Blood से पहले Raw के आखिरी एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ। गुंथर (Gunther) मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और उन्होंने आखिरी बार Bash In Berlin में अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को हराया था। रिंग जनरल इसके बाद से ही अपना टाइटल डिफेंड करने से बचते हुए आए थे। हालांकि, उन्हें इस हफ्ते Raw में अपने पुराने दुश्मन को मजबूरन चैंपियनशिप मैच देना पड़ा। इस वजह से उनकी बादशाहत पर खतरा मंडराने लगा है।

सैमी ज़ेन ने कई हफ्ते पहले Raw में वापसी के बाद गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। हालांकि, रिंग जनरल ने उन्हें मैच देने से इंकार कर दिया था। इसके बावजूद सैमी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। ज़ेन ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में एक बार फिर उनसे टाइटल मैच मांगा। बेबीफेस स्टार ने गुंथर को यह भी कहा कि वो उन्हें मैच नहीं देकर अपने पिता के सामने खुद को डरपोक दिखा रहे हैं। यह सुनकर रिंग जनरल को गुस्सा आ गया और उन्होंने सैमी ज़ेन पर अटैक कर दिया। सैमी इस ब्रॉल के दौरान हील स्टार को ज्यादा फाइट नहीं दे पाए और वो जल्द ही धराशाई हो गए। इसके बाद गुंथर ने ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने का ऐलान कर दिया।

सैमी ज़ेन अगले हफ्ते WWE Raw में गुंथर की बादशाहत का अंत कर पाएंगे?

गुंथर का आईसी चैंपियन के रूप में रन लैजेंडरी रन रहा था और कई बड़े सुपरस्टार्स भी उनके टाइटल रन का अंत नहीं कर पाए थे। इसके बाद सैमी ज़ेन ने WrestleMania XL में रिंग जनरल की बादशाहत का अंत किया था। इस वजह से इस चीज़ को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है कि क्या ज़ेन WWE में गुंथर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में भी बादशाहत का अंत करने वाले हैं। हालांकि, इम्पीरियम लीडर को यह टाइटल जीते हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। यही कारण है कि अगले हफ्ते WWE Raw में सैमी ज़ेन द्वारा गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हराए जाने की संभावना काफी कम है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now