WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को WWE टीवी पर नज़र आए एक साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है और समय बीतने के साथ फैंस के अंदर उन्हें देखने की इच्छा प्रबल होती जा रही है। अब उनकी चोट और रिटर्न को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा अपडेट दिया गया है।
Xero News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि रैंडी ऑर्टन को अब किसी भी समय वापस लाया जा सकता है। उनकी Money in the Bank 2023 में वापसी संभव है, लेकिन इस प्लान को आगे के लिए स्थगित किया जा सकता है क्योंकि फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देने के लिए उनकी वापसी SummerSlam में संभव है।
आपको याद दिला दें कि पिछले साल मई में उन्हें कमर में चोट आई थी, जिसकी गंभीरता के कारण उनके रिटायर होने की खबरें भी तूल पकड़ने लगी थीं। उनके पिता ने कहा था कि सफल सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने द वाइपर को रिंग से दूर रहने की सलाह दी है। खैर अब हालिया रिपोर्ट के अनुसार फैंस बहुत जल्द ऑर्टन को वापस देख सकते हैं।
पूर्व WWE सुपरस्टार ने Randy Orton की चोट और रिटर्न पर बयान दिया
रैंडी ऑर्टन का WWE करियर शानदार रहा है और फैंस अभी उन्हें किसी हालत में रिटायर होते नहीं देखना चाहते। उन्हें आखिरी बार मई 2022 में टीवी पर देखा गया था, जहां द उसोज़ के खिलाफ RK-Bro अपने Raw टैग टीम टाइटल्स हार गए थे।
अब द वाइपर एक साल से भी ज्यादा समय से कम्पटीशन से दूर रहे हैं, लेकिन अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। दिग्गज रेसलर केन एंडरसन ने UnSkripted पॉडकास्ट पर ऑर्टन को दुनिया के सबसे बेस्ट रेसलर्स में से एक बताते हुए कहा:
"मुझे उम्मीद है कि वो वापसी करेंगे। मैं मौजूदा समय में उन्हें दुनिया के टॉप-5 एक्टिव रेसलर्स में से एक मानता हूं। मैं जानता हूं वो अभी रेसलिंग से दूर हैं, लेकिन मैं सच में उन्हें वापस देखना चाहता हूं।"
अब तक सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें रैंडी ऑर्टन बहुत फिट नज़र आए हैं। यानी उन्होंने अपने फिटनेस लेवल को बरकरार रखा है, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि वो कब तक रिंग में वापसी कर पाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।