#3 असुका को WWE RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए नया फ्यूड मिलने वाला है?
शार्लेट फ्लेयर ने हाल में ही WWE RAW में वापसी की है। जिसके बाद उन्होंने असुका के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। वहीं दूसरी तरफ RAW विमेंस चैंपियन बनने के बाद ही असुका किसी बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। ऐसे में अब WWE उन्हें किसी बड़े फ्यूड का हिस्सा बना सकता है।
ये भी पढ़े: 5 बड़े ड्रीम मैच जो 2021 में WWE में देखने को मिल सकते हैं
WWE की निगाह इस समय अपने 2021 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल पर भी निगाह होगी। ऐसे में RAW के दौरान असुका को वो अब किसी नये फ्यूड में बुक कर सकती हैं। जिस वजह से असुका आने वाले नाया जैक्स और शायना बैज़लर के खिलाफ फ्यूड में नजर आ सकती हैं।
Edited by मयंक मेहता