#2 क्या WWE केविन ओवेंस और डेनियल ब्रायन की टीम बना सकता है
रोमन रेंस हाल में ही केविन ओवेंस के खिलाफ फ्यूड में शामिल रहे हैं। इस फ्यूड के दौरान भी डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच फ्यूड देखने को मिला है। इस दौरान रोमन रेंस लगातार जे उसो को उनके खिलाफ लड़ने के लिए कहते रहे हैं। इसके अलावा केविन ओवेंस को भी जे उसोज की वजह से रोमन रेंस के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना ने 2020 में बंद कर दिया
ऐसे में अब ये दोनों स्टार्स एक साथ आ कर रोमन रेंस और जे उसो के खिलाफ फ्यूड में आ सकते हैं। दूसरी तरफ केविन ओवेंस खुद भी कह चुके हैं कि वो टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बनाना चाहते हैं। ऐसे में अब वो ब्रायन के साथ मिलकर एक टैग टीम बना सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता