#1 जे उसोज कब तक WWE यूनिवर्सल रोमन रेंस की मदद करेंगे
हैल इन ए सैल के बाद से ही जे उसो रोमन रेंस के राइट हैंड के रूप में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोमन रेंस उन्हें जो भी करने को कहते हैं, वो हमेशा करते हैं। हील करैक्टर में आने के बाद भी रोमन रेंस ने ज्यादातर मैच में किसी की भी मदद नहीं ली हैं।
ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"
ऐसे में अब फैंस के दिमाग में ये सवाल आ रहा है कि जे जब तक रोमन रेंस की मदद करते रहेंगे। वहीं जे जुड़ने के बाद से ही रोमन रेंस के हील करैक्टर को काफी ज्यादा मदद ली है। ऐसे में उनके जुड़े रहने से WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लगातार फायदा ही हुआ है।
Edited by मयंक मेहता