Cody Rhodes: WWE Backlash 2024 का आयोजन कुछ ही दिन बाद होगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पहली बार अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने कहा कि कोडी अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे लेकिन वो लंबे समय तक चैंपियन नहीं रह पाएंगे।
WrestleMania 40 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। कई लोगों का कहना है कि कंपनी में अब एक नए एरा की शुरूआत हुई है और रोड्स ब्रांड का फेस होंगे।
हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोडी रोड्स आगामी फिल्म The Naked Gun reboot में एक कैमियो रोल की तैयारी कर रहे हैं। इस बात पर Sportskeeda's The Wrestling Time Machine पर एप्टर ने कहा कि कोडी फ्यूचर में हॉलीवुड में जा सकते हैं। उन्होंने कहा,
ये कोडी रोड्स सबसे कठिन मैचों में से एक होगा। क्योंकि मुझे स्टाइल्स का नया एटीट्यूड बहुत पसंद आया। मुझे लगता है कि कोड्स रोड्स टाइटल को रिटेन कर लेंगे। मैंने ये भी सुना है कि कोडी रोड्स The Naked Gun reboot फिल्म में कैमियो रोल में नज़र आएंगे। उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली है। इस वजह से मुझे लग रहा है कि वो बहुत जल्द हॉलीवुड में चले जाएंगे। और कोडी ने इसकी शुरूआत कर दी है। ऐसा हुआ तो फिर किसी को नहीं पता कि वो कब तक चैंपियन रहेंगे।
वैसे बिल एप्टर ने कुछ हद तक चौंकाने वाला बयान दिया है। पहले कुछ रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि कोडी ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रहेंगे। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को बड़ा झटका लगेगा।
WWE में कोडी रोड्स का टाइटल रन कितना लंबा चलेगा?
कोडी रोड्स ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म की थी। इस लिहाज से देखा जाए तो उन्हें टाइटल भी लंबे समय तक अपने पास रखना चाहिए। रोमन करीब चार साल तक चैंपियन रहे थे। इस दौरान उन्होंने जबरदस्त काम कर कंपनी को अपने दम पर आगे बढ़ाया था। कुछ ऐसा ही रोड्स करेंगे तो फिर सभी को अच्छा लगेगा।