Roman Reigns: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। हालांकि, कोडी के अपना टाइटल हारने को लेकर अटकलें भी लगाई जानी शुरू हो चुकी है। डच मैंटेल ने हाल ही में 36 साल के सुपरस्टार द्वारा रोड्स का टाइटल रन अंत करने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करने की भविष्यवाणी की।
अमेरिकन नाईटमेयर ने WrestleMania XL में ट्राइबल चीफ को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनते हुए अपनी कहानी खत्म की थी। डच मैंटेल ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें कोडी को चैंपियन के रूप में देखकर खुशी नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने गुंथर द्वारा कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने की भविष्यवाणी करके उनके रोमन रेंस के खिलाफ संभावित मैच का जिक्र किया। मैंटेल ने कहा,
"मुझे उन्हें चैंपियन के रूप में देखकर खुशी नहीं हुई। मुझे लगता है कि गुंथर एक साल बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनेंगे और इस टाइटल को कुछ समय तक होल्ड करेंगे। मैं गुंथर vs रोमन मैच देखना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि वो अब यह मैच करा सकते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अभी यह मैच कराना जल्दबाजी होगी। लेकिन उनके पास कई सारे रास्ते मौजूद हैं।"
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का पहला टाइटल डिफेंस कब और कहां होने वाला है?
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने के बाद पिछले हफ्ते SmackDown में अपना पहला मैच लड़ा। कोडी ने इस मुकाबले में पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज का सामना किया। यह नॉन-टाइटल मुकाबला था और इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
अंत में रोड्स ने हेज को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए हराया था। अब कोडी रोड्स Backlash France में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच के जरिए पहली बार अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। इस मुकाबले के काफी शानदार होने की उम्मीद की जा रही है और यह देखना रोचक होगा कि रोड्स इस मैच में स्टाइल्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या नहीं।