The Rock Return Update: WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। Elimination Chamber 2025 में सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लिया था। इन दोनों की कहानी में द रॉक भी शामिल हैं। उनके इशारे पर ही सीना विलेन बने। चौंकाने वाली बात ये है कि Elimination Chamber के बाद से अभी तक रॉक रिंग में नज़र नहीं आए हैं। फैंस इस हफ्ते SmackDown में उनके आने की उम्मीद लगा रहे हैं। खैर दिग्गज ने अब रॉक को लेकर बड़ी खबर साझा की है, जिस जानकर प्रशंसकों को झटका लग सकता है।
दरअसल द रॉक ने कोडी रोड्स से उनकी आत्मा की मांग की थी। रॉक के ऑफर का जवाब Elimination Chamber में कोडी ने दिया। कोडी ने अपशब्दों का प्रयोग कर रॉक को ठुकरा दिया। इसके बाद का नजारा बहुत ही गजब का रहा। सीना ने कोडी को लो-ब्लो लगा दिया और उनकी हालत खराब कर दी। रॉक ने भी बेल्ट से कोडी को खूब पीटा। रोड्स के सिर से खून निकल रहा था।
Sportskeeda WrestleBinge पर लाइव सवाल-जवाब एपिसोड में बिल एप्टर ने इस हफ्ते रॉक के ब्लू ब्रांड में आने को लेकर भविष्यवाणी की। हॉल ऑफ फेम जर्नलिस्ट ने कहा,
मुझे नहीं लगता कि द रॉक आएंगे। जॉन सीना जरूर आ सकते हैं। रोमन रेंस वहां हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि हम रॉक को देखेंगे। द ग्रेट वन अभी रडार के नीचे हैं। WrestleMania 41 में होने वाले मैच में भी उनकी भागीदारी शायद नहीं होगी।
क्या WWE WrestleMania 41 में द रॉक आएंगे?
जॉन सीना और कोडी रोड्स की राइवलरी को मजेदार बनाने में द रॉक का ही सबसे बड़ा रोल था। अभी तक वो टीवी पर नहीं दिखे हैं लेकिन WrestleMania 41 में उनकी एंट्री हो सकती है। मेगा इवेंट में उनका आना बनता भी है। सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने का सपना देख रहे हैं। अगर वो ये कारनामा करते हैं तो फिर रिक फ्लेयर से आगे निकल कर इतिहास रच देंगे। WWE द्वारा उनके रिटायरमेंट टूर में उन्हें बड़ा गिफ्ट दिया भी जा सकता है। कोडी की बादशाहत खत्म हो सकती है।