"यह Brock Lesnar के कारण हुआ"- दिग्गज ने WWE में फेमस Superstar की जीत का कारण द बीस्ट को बताया

..
लैसनर ने ऑलमाइटी पर हमला करते हुए
लैसनर ने ऑलमाइटी पर हमला करते हुए

Brock Lesnar: WWE मेगास्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने पिछले हफ्ते हुए Raw में अपनी शानदार वापसी की। ब्रॉक के कारण सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। हॉल ऑफ फेमर जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने रेड ब्रांड के शो में हुए टाइटल मैच और पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक के बारे में बात की है।

पिछले हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच से पहले प्रोमो कट कर रहे थे। इसी बीच बीस्ट ने WWE में वापसी कर सभी को चौंका दिया। थोड़े देर तक एक-दूसरे को घूरने के बाद लैसनर ने ऑल माइटी पर खतरनाक हमला कर दिया था। ब्रॉक के हमले का फायदा उठाते हुए सैथ ने लैश्ले को पिन कर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था।

बिल एप्टर ने कहा कि लैसनर की वापसी चौंकाने वाली और पूरी तरह से अप्रत्याशित थी। Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर ने Raw में हुए टाइटल चेंज के बारे में बात करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से ब्रॉक के कारण हुआ है। उन्होंने कहा,

"दो चोटिल वॉरियर्स और एक यूएस चैंपियनशिप! सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले पर दो कर्ब स्टॉम्प लगाए और वो चैंपियन बन गए। आपको पता है कि यह ब्रॉक लैसनर के कारण हुआ।"

एप्टर ने बताया कि दोनों सुपरस्टार्स चोटिल थे। रॉलिंस, Extreme Rules में हुए फाइट पिट मैच का हिस्सा थे। सैथ ने अपनी चोट को बहुत ही अच्छे तरीके से सेल किया था। अंत में मैट रिडल जीतने में कामयाब हुए थे।

WWE में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल की दुश्मनी जारी रहेगी?

इस हफ्ते होने वाले Raw में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच एक और शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। रेड ब्रांड शो में आर्किटेक्ट अपनी यूएस चैंपियनशिप द ओरिजनल ब्रो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बिल एप्टर ने बताया कि फाइट पिट मैच को जीतकर रिडल अब कंपनी के टॉप स्टार्स में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा,

"रिडल ने रॉलिंस को सबमिशन के जरिए हराकर कंपनी में टॉप स्टार्स के बीच जगह बना ली है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications