WWE में Randy Orton के रिटायरमेंट मैच के लिए दिग्गज ने किया तगड़े प्रतिद्वंदी का चुनाव, देखने को मिलेगा ड्रीम मुकाबला?

रैंडी ऑर्टन कई महीनों से ब्रेक पर हैं
रैंडी ऑर्टन कई महीनों से ब्रेक पर हैं

Randy Orton: दिग्गज बिल एप्टर ने हाल ही में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के रिटायरमेंट मैच के लिए प्रतिद्वंदी का चुनाव किया। बता दें, रैंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन (Bob Orton) ने कुछ समय पहले Sportskeeda Wrestling के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि उनके बेटे को दोबारा रेसलिंग नहीं करने की सलाह दी गई है। जब तक रैंडी ऑर्टन खुद WWE में अपने फ्यूचर के बारे में बात नहीं करते हैं, तब तक उनके इन-रिंग करियर के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

youtube-cover

Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पर होस्ट माइक डेविस ने बिल एप्टर और टेडी लॉन्ग से रैंडी ऑर्टन के लिए ड्रीम फाइनल प्रतिद्वंदी का चुनाव करने के लिए कहा। इसका जवाब देते हुए बिल एप्टर ने रैंडी ऑर्टन के रिटायरमेंट मैच के लिए गुंथर को प्रतिद्वंदी के रूप में चुना। उन्होंने कहा-

"गुंथर टफ हैं। अगर रैंडी ऑर्टन पूरी तरह फिट होते हैं तो वो भी गुंथर जितने ही टफ होंगे।"

बिल एप्टर WWE में गुंथर और जॉन सीना के बीच भी मैच चाहते हैं

MUSTAFA ALI VS GUNTHER IN SAUDI WE UPPPPP https://t.co/uHem22Dlvw

दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर कई बार यह साफ कर चुके हैं कि वो आईसी चैंपियन गुंथर के बहुत बड़े फैन हैं। इस हफ्ते UnSKripted के एपिसोड के दौरान डॉ क्रिस फीदरस्टोन ने बिल एप्टर से जॉन सीना के लिए प्रतिद्वंदी का चुनाव करने के लिए कहा। इसका जवाब देते हुए बिल एप्टर ने कहा-

"मैं गुंथर को चुनना चाहूंगा। यह मुश्किल मैच होगा।"

रैंडी ऑर्टन इस वक्त जहां चोटिल हैं, वहीं, जॉन सीना ने मौजूदा समय में WWE में मैच लड़ना काफी कम कर दिया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि गुंथर को भविष्य में इन दो दिग्गजों के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने का मौका मिल पाता है या नहीं। बता दें, गुंथर को Night of Champions 2023 में मुस्तफा अली के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। इस बात की काफी संभावना है कि गुंथर इस मैच में मुस्तफा अली को हराकर अपना टाइटल रन जारी रखेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment