2025 के WWE Royal Rumble मैच के विजेता पर दिग्गज ने लगाई मुहर, Triple H के असली प्लान का किया खुलासा

WWE
कौन बनेगा WWE Royal Rumble मैच का विजेता? (Photo: WWE.com)

Royal Rumble Match Potential Winner: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होगा। अब एक महीने से भी कम का समय इस शो के प्रसारण में रह गया है। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार विजेताओं को लेकर भविष्यवाणी सामने आ रही है। रेसलिंग दिग्गज बिन हैमिन (Bin Hamin) ने अब इस पर चर्चा की है। उन्होंने अपने सूत्रों के हवाले से मेंस रंबल मैच के विजेता के नाम पर मुहर लगा दी है।

आगामी Royal Rumble मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है। जॉन सीना और द रॉक का जलवा भी देखने को मिल सकता है। लगातार इन्हें लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं। जो भी जीतेगा उसको WrestleMania 41 में सीधे टाइटल मैच मिल जाएगा। सीना और पंक को जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। जॉन का बहुत जल्द रिटायरमेंट टूर शुरू होने वाला है। WWE में साल 2025 उनका अंतिम होगा।

हाल ही में Cafe de Rene पॉडकास्ट पर बिन हैमिन ने मेंस रॉयल रंबल मैच के संभावित विजेता को लेकर बात की। दिग्गज ने कहा कि उन्होंने अपने सूत्रों से सुना है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम ने द रॉक को विजेता बनाने का प्लान बनाया है। उनके अनुसार,

मैंने सुना है कि द रॉक को अभी मेंस रॉयल रंबल के विजेता रूप में बुक किया गया है। ट्रिपल एच और उनकी टीम इस प्लान के साथ आगे बढ़ना चाहती है। हालांकि, प्लान में अंतिम समय में बदलाव भी हो सकता है। हम आने वाले समय में देखेंगे कि चीजें किस तरफ जाएंगी। आप जानते हैं कि एक इंजरी और एक फिल्म कोई भी चीज बदल सकती है।

youtube-cover

WWE Bad Blood 2024 के बाद नज़र नहीं आए द रॉक

पिछले साल अक्टूबर में हुए Bad Blood इवेंट के अंत में द रॉक ने सरप्राइज एंट्री की थी। उन्होंने स्टेज एरिया से कोडी रोड्स, रोमन रेंस और जिमी उसो को घूरकर देखा और फिर चले गए। मजेदार बात ये है कि तब से WWE टीवी पर उनकी एंट्री नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि आगामी Raw के Netflix डेब्यू शो में वो आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications