WWE ने Bloodline के मैच का किया ऐलान, Bash In Berlin के बाद रिंग में दिखेगा 8 रेसलर्स का जलवा

WWE SmackDown, Solo Sikoa, Bloodline, Street Profits, DIY,
क्या WWE SmackDown में ब्लडलाइन को हरा पाएंगे बेबीफेस स्टार्स? (Photo: WWE.com)

Bloodline Tag Team Match Announced: WWE ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) के लिए ब्लडलाइन का कोई मैच बुक नहीं किया है। हालांकि, SmackDown के अगले एपिसोड के लिए इस हील फैक्शन के बड़े मुकाबले का जरूर ऐलान कर दिया गया है। Bash In Berlin के बाद होने वाले इस मुकाबले में 8 रेसलर्स का रिंग में जलवा देखने को मिलने वाला है।

जेकब फाटू और टामा टोंगा SummerSlam से ठीक पहले हुए SmackDown के एपिसोड में DIY को हराते हुए नए WWE टैग टीम चैंपियंस बने थे। जेकब ने सोलो सिकोआ के कहने पर पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपना टाइटल टांगा लोआ को दे दिया था। इसके बाद टामा और टांगा ने फाटू की मदद से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। DIY इस मुकाबले के बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को ब्लडलाइन के अटैक से बचाने आए थे।

हालांकि, वो नंबर्स गेम के आगे टिक नहीं पाए थे और उनकी भी हील फैक्शन के हमले में हालत काफी खराब हो गई थी। सोलो सिकोआ ने इस हफ्ते SmackDown में ऐलान किया कि ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में ब्लडलाइन का 8 टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY से सामना होगा। देखा जाए तो बेबीफेस स्टार्स इस मुकाबले में अपना बदला लेने के इरादे से उतरेंगे। उनके लिए ब्लडलाइन के सामने टिक पाना काफी मुश्किल होगा लेकिन यह बात तो पक्की है कि ये चारों सुपरस्टार्स मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक सकते हैं।

ब्लडलाइन के पास WWE टैग टीम चैंपियनशिप के अलावा एक और बड़ा टाइटल आने वाला है?

WWE टैग टीम चैंपियनशिप नई ब्लडलाइन द्वारा जीता गया पहला टाइटल है। सोलो सिकोआ ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को भी अपने फैक्शन का हिस्सा बनाने के इरादे जाहिर कर दिए हैं। सोलो SummerSlam में रोमन रेंस के दखल की वजह से इस टाइटल को जीत नहीं पाए हैं। अब सिकोआ ने ऐलान किया है कि वो Bash In Berlin में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के विजेता के खिलाफ टाइटल मुकाबला लड़ने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ को इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now