इस हफ्ते रॉ में केविन ओवेंस ने बॉबी लैश्ले को ओपन चैलेंज दिया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया था। दोनों का मुकाबला चल रहा था कि तभी वहां द AOP टीम के एकम और रेज़ार आ गए और उन्होंने केविन पर हमला कर दिया था।उस मैच के बाद चार्ली करुसो, लैश्ले और लाना का इंटरव्यू लेने लगीं। इंटरव्यू के दौरान रुसेव वहां आए और बॉबी को एक किक मारी। रुसेव उनपर हमला करने के बाद दर्शकों में वापस चले गए।ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के सुपरस्टार ने लगाई पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की पिटाई, फिर घसीटते हुए बैकस्टेज ले गएहमले के बाद लैश्ले और लाना रिंग के बाहर खड़े ऑफिसर्स पर गुस्सा हो गए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह दोनों वहां लैश्ले को रुसेव से बचाने के लिए थे लेकिन जब रुसेव वहां आए तो उन्होंने कुछ नहीं किया। लैश्ले और ऑफिसर्स के बीच बहस होने लगी, जिसके कारण लैश्ले को गिरफ्तार कर लिया गया।🎶 Na, na, na, naNa, na, na, naHEY, HEY, HEY...GOOD-BYE 🎶 #RAW @fightbobby @LanaWWE pic.twitter.com/Y5x6fh4YB2— WWE (@WWE) December 3, 2019लाना इस बात से नाराज़ हो गईं और उन्होंने एक अफसर को थप्पड़ मार दिया। जिसकी वजह से लाना को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ऑफिसर्स लाना और लैश्ले को इसके बाद तुरंत ही एरीना से बाहर लेकर चले गए।So...@fightbobby is under arrest.And so is @LanaWWE after THIS! #RAW pic.twitter.com/JUlPFVyR14— WWE Universe (@WWEUniverse) December 3, 2019अब यह देखना होगा कि लाना और बॉबी लैश्ले पर क्या चार्ज लगता है और उन्हें बेल मिलेगी या नहीं। फिलहाल इस पर रुसेव की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।