खतरनाक रेसलर ने WWE छोड़ने के बाद बदला अपना करियर, जल्द लड़ेंगे पहला मैच?

WWE, Bobby Lashley,
क्या बॉबी लैश्ले बॉक्सर के रूप में सफलता हासिल कर पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Bobby Lashley Changed His Career After Leaving WWE: बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने कुछ समय पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद इस रेसलिंग कंपनी को छोड़ने का फैसला किया था। ऐसा लग रहा है कि बॉबी केवल रेसलिंग से बंधकर नहीं रहना चाहते हैं। अब खतरनाक रेसलर ने अपने करियर में बड़ा बदलाव किया है। यही नहीं, वो रेसलिंग के बाहर जल्द ही अपना पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Ad

द अलमाइटी WWE द्वारा उन्हें दी जा रही बुकिंग से निराश थे। यही कारण है कि उन्होंने इस कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बजाए इसे छोड़ने का फैसला किया। बॉबी लैश्ले ने हाल ही में The Laboratory with Plaz को इंटरव्यू दिया। लैश्ले ने इस दौरान कहा कि वो हर दिन खुद को पुश करके नया गोल सेट करना चाहते हैं।

बॉबी ने बताया कि वो मैराथन दौड़ना चाहते हैं और साथ ही, जु-जूत्सु में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। इसके बाद द अलमाइटी ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो जल्द ही बॉक्सिंग मैच लड़ने वाले हैं। पूर्व WWE चैंपियन का मैच वेगास में होना है लेकिन उन्होंने इस बॉक्सिंग मैच के लिए अपने प्रतिद्वंदी का खुलासा नहीं किया है। बॉबी लैश्ले ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"मैं कठिन चीज़ें करने के लिए खुद को पुश करता हूं। मैं हर दिन अपना लक्ष्य सेट करता हूं। मैं क्या कर सकता हूं? मैं कहां तक खुद को पुश कर सकता हूं। मैं कितना कर सकता हूं। मैं मैराथन दौड़ना चाहता हूं और इसे जल्द ट्राय करूंगा। मैं जु-जूत्सु में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। मैं बॉक्सिंग मैच लड़ने वाला हूं और हम इस बारे में पहले ही बात कर चुके हैं। मैं वेगास में किसी के खिलाफ बॉक्सिंग मैच लड़ने वाला हूं।"
youtube-cover
Ad

बॉबी लैश्ले ने WWE छोड़ने के बाद फैंस को दिया मोटिवेशनल मैसेज

बॉबी लैश्ले WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक थे। कई फैंस उनके कंपनी छोड़ने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। बॉबी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को मोटिवेशन मैसेज दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,

"भले ही रास्ता कठिन हो जाता है या जिंदगी मेरे रास्ते में चौंकाने वाले बदलाव करती है। उन्हीं पलों में हम खुद को बेहतर बनाते हैं। मैं चैलेंज को स्वीकारने के लिए काम करता हूं, फोकस रहता हूं और यह याद रखें कि लक्ष्य की तरह जर्नी भी काफी महत्वपूर्ण है। दुनिया को दिखाए कि आप मजबूत हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications