बॉली लैश्ले और रुसेव की लड़ाई काफी समय से चल रही है जिसमें अहम किरदार लाना निभा रही हैं। हालांकि अब पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले ने साफ किया है कि अगले हफ्ते ये इस कहानी को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble: 3 बड़ी चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकती हैअगले हफ्ते रॉ में बॉबी लैश्ले और उनकी नई पत्नी लाना का सामना रुसेव और लिव मॉर्गन के खिलाफ होने वाला है। ये मुकाबला अब ऑफिशियली बुक हो चुका है। अब बॉबी लैश्ले ने कहा कि रुसेव के साथ दुश्मनी का अंत करेंगे और रॉयल रंबल के साथ रेसलमेनिया पर ध्यान देंगे। This ends next week. No more Rusev. Just @LanaWWE & I running #Raw into the #RoyalRumble, #WrestleMania and beyond! https://t.co/PjODfdsM7D— Bobby Lashley (@fightbobby) January 15, 2020लैश्ले पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो इस तरह की स्टोरीलाइन का हिस्सा इसलिए है क्योंकि उन्हें लैसनर के खिलाफ मैच चाहिए। सिर्फ ब्रॉक लैसनर के मैच के लिए मैं WWE में आया हूं। मैं ये सब इसलिए कर रहा हूं जिससे लैसनर के खिलाफ मुकाबला मिल सके। कई सारी कहानियों का मैं हिस्सा बना लेकिन मुझे सिर्फ लैसनर के खिलाफ मैच चाहिए।खैर, लैसनर रॉयल रंबल में पहले नंबर पर एंट्री करने वाले हैं जबकि लैश्ले भी इस मुकाबले का हिस्सा होंगे। लैश्ले पहले भी काफी बार लैसनर के खिलाफ मैच की बात कर चुके हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या लैश्ले और लैसनर की कहानी रंबल से शुरु होती है या नहीं।