WWE SmackDown में दिग्गज का साथियों पर बड़े कारण से फूटा गुस्सा, 3 महीने बाद मिली पहली हार

Ujjaval
WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले का फूटा गुस्सा
WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले का फूटा गुस्सा

Street Profits & Bobby Lashley: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला लेकिन इसके नतीजे से पूर्व चैंपियन निराश नज़र आए। दरअसल, रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और सैंटोस इस्कोबार (AJ Styles) ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (Street Profits) को टैग टीम मैच में हराया।

पिछले हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और बॉबी लैश्ले ने मिलकर LWO के सभी सदस्यों पर हमला किया। इस हफ्ते LWO फैक्शन के सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो का सामना हील टीम से हुआ। तीन महीने से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को किसी मैच में हार नहीं मिली थी और इसी वजह से उनकी जीत की उम्मीदें ज्यादा थी।

LWO और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच यह टैग टीम मैच बढ़िया रहा। अंत में लैश्ले ने इंटरफेयर करते हुए रे मिस्टीरियो पर हमला किया लेकिन स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के एंजेलो डॉकिंस फायदा नहीं उठा पाए। रोलअप की मदद से रे और सैंटोस की जीत हुई। लैश्ले की मदद के बावजूद पूर्व टैग टीम चैंपियंस की बड़ी हार देखने को मिली।

ऑल माइटी इस चीज़ से बहुत ज्यादा निराश नज़र आए। वो स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को रिंग में छोड़कर बैकस्टेज चले गए। आपको बता दें कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की इसके पहले टैग टीम मैच में आखिरी हार WWE टीवी पर जून 2023 में आई थी। यह उनके लिए काफी बड़ा झटका है।

WWE SmackDown में Bobby Lashley ने बैकस्टेज Street Profits पर निकाला गुस्सा

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स टीम की WWE SmackDown में बैकस्टेज बॉबी लैश्ले से मुलाकात हुई। दोनों ही स्टार्स ने यहां बॉबी को सफाई देने की कोशिश की लेकिन दिग्गज बहुत ज्यादा गुस्सा थे। उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की हार पर निराशा जताई और उन्हें अपने द्वारा दी गई सभी चीज़ें वापस लौटाने के लिए कहा। उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को अपना खतरनाक अंदाज दिखाने के लिए कहा। कई लोगों का मानना है कि फैक्शन का जल्द ही अंत देखने को मिल जाएगा।

WWE शायद ही इस टीम को इतनी जल्दी खत्म करने वाला है। संभावित तौर पर लैश्ले अपने साथियों को और ज्यादा खतरनाक बनाना चाहते हैं और इसी वजह से वो अभी खराब बर्ताव कर रहे है। फैंस लैश्ले के इस नए कैरेक्टर से बहुत ज्यादा खुश हैं और उनकी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ जोड़ी को भी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें अभी से अलग करने का कोई भी अर्थ नहीं रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications