Broken Skull Sessions के हालिया एपिसोड को हाइप करने के लिए WWE ने एक क्लिप रिलीज किया। इसमें मौजूदा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) भी नजर आए और उन्होंने अपने पांच ड्रीम मैचों के बारे में बताया। लैश्ले के साथ स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin) भी शो में मौजूद रहे थे। ये शो 15 अगस्त को पीकॉक पर दिखाया जाएगा। WWE ने एक छोटी क्लिप के द्वारा लैश्ले की बड़ी बात दिखाई।WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने किया बड़ा खुलासाWWE में इस समय बॉबी लैश्ले का जलवा चल रहा है। कुछ महीने पहले WWE चैंपियन उन्होंने हासिल की और अभी तक उनकी बादशाहत जारी है। बॉबी लैश्ले ने इस बार अपने पांच ड्रीम मैचों के बारे में खुलासा किया। इस लिस्ट में अंडरटेकर, द रॉक, एडी गुरेरो, ब्रॉक लैसनर और स्टीव ऑस्टिन थे। बॉबी लैश्ले इन पांच दिग्गजों के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैंं।वैसे देखा जाए तो अभी की स्थिति के हिसाब से लैश्ले का एक ही ड्रीम मैच संभव है। ब्रॉक लैसनर के साथ वो मैच लड़ सकते हैं। इस मैच के बारे में काफी लंबे समय से बात चल रही है। पिछले कुछ महीनों से कहा जा रहा था कि Summerslam 2021 में बॉबी लैश्ले का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। हालांकि फिलहाल ये मैच फैंस को देखने को नहीं मिलेगा। Summerslam के लिए गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच तय कर दिया गया है।Oh Hell Yeah!!RT @WWENetwork: #TheAllMighty + The #TexasRattlesnake. Let's do this.@steveaustinBSR's #BrokenSkullSessions returns THIS SUNDAY on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else featuring #WWEChampion @fightbobby! pic.twitter.com/zw77cTFCcR— Steve Austin (@steveaustinBSR) August 9, 2021द रॉक से भी बॉबी लैश्ले का मुकाबला हो सकता है। वैसे फैंस रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच देखना चाहते हैं। अंडरटेकर ने पिछले साल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। अब शायद ही वो कभी रिंग में नजर आएंगे। एडी गुरेरो और स्टीव ऑस्टिन की वापसी भी अब संभव नहीं है। बॉबी लैश्ले का चैंपियनशिप रन इस समय बहुत ही जबरदस्त चल रहा है। अपने प्रतिद्वंदियों का अभी तक काफी बुरा हाल उन्होंने किया।ऐसा लग रहा है कि लैश्ले का चैंपियनशिप रन आगे भी चलेगा। Summerslam 2021 में भी बॉबी लैश्ले अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद शायद गोल्डबर्ग नजर नहीं आएंगे। गोल्डबर्ग का WWE के साथ सिर्फ दो मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साल में है। इस साल जनवरी में एक मुकाबला उनका ड्रू मैकइंटायर के साथ हो चुका है।