WWE Raw में चैंपियनशिप मैच जीतने के बाद दिग्गज पर हुआ खतरनाक अटैक, बड़े टाइटल मैच में होगा आमना-सामना

Ujjaval
WWE Raw में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी के संकेत मिले
WWE Raw में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी के संकेत मिले

Raw: WWE रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और मुस्तफा अली (Mustafa Ali) के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने आकर दोनों ही स्टार्स पर बुरी तरह अटैक किया। किसी ने इस चीज़ की उम्मीद नहीं की थी और इसी कारण कहा जा सकता है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। साथ ही अगले हफ्ते के लिए सैथ और बॉबी के बीच टाइटल मैच तय हो गया है।

WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले और मुस्तफा अली पर किया बुरी तरह अटैक

एक बैकस्टेज वीडियो दिखाई गई थी। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले और मुस्तफा अली के बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच तय हो गया था। दोनों ही स्टार्स ने Raw में चैंपियनशिप मैच द्वारा सभी फैंस का दिल जीता। इस मैच में मुस्तफा ने ऑल माइटी को कड़ी टक्कर दी और लगातार खुद को मैच में बनाए रखा।

Can @AliWWE capitalize on the opening?#WWERaw #WWE https://t.co/itmSCgGwji

इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर लैश्ले ने अली को बैरिकेड पर पटक दिया था। इसी कारण अली थोड़े चोटिल दिखाई दे रहे थे और उन्होंने 10 काउंट होते-होते वापसी की। वो आखिरी समय पर रिंग के अंदर आ गए और इसी कारण मैच वहां खत्म नहीं हुआ। लैश्ले ने इसके बाद पूर्व 205 Live सुपरस्टार पर स्पीयर लगाया।

उन्होंने मुस्तफा को हर्ट लॉक में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट नहीं किया। थोड़े समय में मुस्तफा अली फेड आउट हो गए और इसी कारण लैश्ले को विजेता घोषित किया गया। बॉबी ने अपना टाइटल जरूर रिटेन किया लेकिन मुस्तफा ने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। लैश्ले को भी अली ने प्रभावित किया और इसी कारण उन्होंने इस सुपरस्टार को उठाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

.@AliWWE has earned @fightbobby's RESPECT after that performance 👏#WWERaw #WWE https://t.co/ePk6axyP4U

इसी बीच सैथ रॉलिंस ने पीछे से आकर बॉबी लैश्ले पर अटैक किया और फिर उनपर स्टॉम्प लगाया। दिग्गज ने मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को टाइटल पर भी स्टॉम्प दिया और फिर रिंगसाइड पर मौजूद मुस्तफा अली पर भी अपना फिनिशर लगाया। सैथ ने यहां से लैश्ले के खिलाफ दुश्मनी और मैच के संकेत दिए हैं और अली भी शायद इसमें अहम किरदार निभाएंगे।

बाद में सैथ रॉलिंस और रिडल का सैगमेंट देखने को मिला था। बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और यहां पर बॉबी लैश्ले ने बताया कि वो अगले हफ्ते यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस को हराकर खुद पर हुए अटैक का बदला लेंगे।

.@WWERollins WITH A STOMP OUT OF NOWHERE!#WWERaw #WWE https://t.co/xeWZeBO8kk

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment