WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने कोफी किंग्सटन को बहुत बुरी तरह से हराया। बॉबी लैश्ले ने अब 54 साल के WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) के साथ मैच को टीज कर दिया। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि गोल्डबर्ग की वापसी होगी और उनका मुकाबला लैश्ले के साथ होगा। अब ये बात लगभग तय लग रही है। WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड में गोल्डबर्ग आकर लैश्ले को चुनौती दे सकते हैं। बॉबी लैश्ले ने भी एक अनोखा मैसेज देकर गोल्डबर्ग के साथ मैच के संकेत दे दिए।UNTOUCHABLE!! WHO’S NEXT? #MITB pic.twitter.com/NF9KJXUUYd— Bobby Lashley (@fightbobby) July 19, 2021बॉबी लैश्ले ने WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन को बुरी तरह हरायाWWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने ट्विटर के जरिए "Who's Next?" सवाल पूछा और ये चीज गोल्डबर्ग का तकिया कलाम हमेशा से रहा है। लैश्ले ने इस बार मात्र सात मिनट में कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप डिफेंड की। चार महीने पहले लैश्ले ने चैंपियनशिप जीती थी और तब से अभी तक उन्हें कोई भी टक्कर नहीं दे पाया।WHAT DID WE JUST WITNESS?!@Goldberg has DEFEATED #TheFiend @WWEBrayWyatt for the #UniversalTitle! #WWESSD pic.twitter.com/DIiIc3HRaW— WWE (@WWE) February 27, 2020गोल्डबर्ग वापसी करेंगे तो फिर SummerSlam में बॉबी लैश्ले का साथ उनका मुकाबला होगा। इस साल Royal Rumble में अंतिम बार WWE टीवी पर गोल्डबर्ग नजर आए थे। ड्रू मैकइंटायर के साथ WWE चैंपियनशिप मैच में उनकी हार हुई थी। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग का साल में दो मैचों का कॉन्ट्रैक्ट है। एक मैच उनका हो चुका है और अब वो शायद अंतिम मैच SummerSlam में लड़ेंगे।वैसे देखा जाए तो फैंस बॉबी लैश्ले का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ देखना चाहते हैं। ब्रॉक लैसनर की वापसी के बारे में अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। शायद वो SummerSlam में नजर नहीं आएंगे। ब्रॉक लैसनर को भी WWE में नजर ना आए हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है।फैंस बेसब्री से इस बार लैसनर का इंतजार कर रहे हैं।SummerSlam में अगर ब्रॉक लैसनर नहीं आएंगे तो फिर ऐसे में गोल्डबर्ग की एंट्री जरूरी हो जाएगी। गोल्डबर्ग के साथ लैश्ले का अच्छा मैच होगा। लैश्ले को इस मैच से फ्यूचर में बहुत फायदा मिलेगा। फिलहाल लैश्ले ने भी इस चीज को अब टीज कर दिया है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!