अपने बर्थ डे पर WWE रेसलर बॉबी लैश्ले ने दिया ब्रॉक लैसनर को खास संदेश

Ankit
WWE
WWE

WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले 16 जुलाई को 44 साल के हो गए हैं। हजारों फैंस ने उन्हें बर्थ डे पर शुभकामनाएं दी। इसके अलावा WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया। WWE ने सोशल मीडिया पर लैश्ले के सबसे जबरदस्त पलों को पोस्ट किया। इसी के साथ बॉबी लैश्ले ने सभी को धन्यवाद दिया जबकि एक बार फिर ब्रॉक लैसनर से लड़ने की ख्वाहिश जाहिर की।

WWE में ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते हैं बॉबी लैश्ले

इसमें कोई शक नहीं है कि बॉबी लैश्ले किस कदर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिंग में लड़ना चाहते हैं। बार बार लैश्ले बोल चुके हैं कि वो सिर्फ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए WWE में आए हैं।अभी तक बॉबी लैश्ले को लैसनर के खिलाफ उनका ड्रीम मैच नहीं दिया गया लेकिन लैश्ले भी हर बार WWE से गुहार लगाते रहते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2004 में ब्रॉक लैसनर ने कंपनी को अलविदा बोल दिया था। 2 साल में अपना दबदबा कायम करने के बाद तुरंत ब्रॉक ने ये फैसला लिया था। जिसके बाद बॉबी लैश्ले ने 2005 में मेन रोस्टर में अपनी जगह बनाई। कुछ सालों बाद लैश्ले ने भी WWE को छोड़ दिया था।

साल 2012 में ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर से WWE में वापसी की। वहीं रेसलमेनिया 34 के बाद बॉबी लैश्ले ने भी कंपनी में कदम रखा। ब्रॉक लैसनर जहां यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में थे जबकि लैश्ले मिड कार्ड में खुद को साबित करने मे लगे थे।

अब उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच समरस्लैम में बुक हो जाए क्योंकि पिछले काफी समय से लैश्ले को काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है। बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप मैच भी दिया गया था लेकिन वो टाइटल को जीत नहीं पाए थे। खैर, अब देखना होगा कि क्या WWE में बॉबी लैश्ले की ख्वाहिश पूरी होती है या नहीं।

.

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment