WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को अच्छा पुश रॉ में दिया जा रहा है। हालांकि WWE चैंपियनशिप टाइटल को वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ नहीं जीत पाए थे लेकिन उन्होंने पिक्चर में शामिल होकर खुद को साबित किया।अब बॉबी लैश्ले का मानना है कि ये ब्रॉक लैसनर से लड़ने का सबसे सही वक्त है।बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच के कयास लंबे वक्त से लगाए जा रहे हैं। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स को एक बार भी रिंग में आमने-सामने होने का मौका नहीं मिला। जबसे बॉबी लैश्ले ने WWE में एंट्री की है तभी से उन्हें मिड कार्ड में रखा जबकि ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिखे।Same destination. Different path. The #AllMighty isn’t done yet. Not by a longshot. @WWE #WWERaw pic.twitter.com/jVxXr6UaZZ— Bobby Lashley (@fightbobby) June 17, 2020WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच को लेकर बॉबी लैश्ले ने क्या कहा?बॉबी लैश्ले ने टेबल टॉक पोडकास्ट में दस्तक दी और कुछ बातचीत की। इस दौरान पूछा गया कि क्या कभी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर मैच होगा। जिसके जवाब में बॉबी लैश्ले ने कहा कि उन्होंने विंस मैकमैहन से बात की थी और वो इस मैच को लेकर कुछ प्लान तैयार कर रहे हैं। वहीं लैश्ले के हिसाब से सही वक्त है जब इस मैच को बुक किया जाए।आने वाले समय में ये मुमकिन होगा, ब्रॉक का फ्यूड रोमन रेस , सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ रहा है। WWE ऐसा ही कुछ प्लान की तैयारी में है। मेरा ख्याल से ये सही समय है। मेरे ख्याल से जो मुझे करना था मैंने कर लिया है। मेरे कैरेक्टर अब फिर से ठीक हो रहा है जैसा होना चाहिए था। मैं लोगों को ढेर कर रहा हूं और मैं अच्छी लय में हूं।Likewise brotha 🤛🏾 https://t.co/vwNaowO9VH— Bobby Lashley (@fightbobby) June 18, 2020खैर, बॉबी लैश्ले कई बार बोल चुके हैं कि वो WWE का हिस्सा इसलिए बने थे कि ब्रॉक लैसनर से मैच लड़ पाए। अब उनके हिसाब से ये मैच के लिए सही वक्त हैं। देखना होगा कि WWE कब इन दोनों सुपरस्टार का मैच बुक करता है और कैसै?