WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के मैच का ऐलान एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के लिए किया था। अब इस मैच में बदलाव हो गया है। ये मैच अगले हफ्ते Raw में होगा। यानी की रैंडी ऑर्टन के पास जल्द ही 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा। रैंडी ऑर्टन ने पिछले दो हफ्तों से बॉबी लैश्ले का बुरा हाल किया है। अब फैंस को अगले हफ्ते इस मैच में काफी मजा आएगा। WWE Raw में अगले हफ्ते होगा बड़ा मुकाबलालगातार दो हफ्ते से रैंडी ऑर्टन ने बॉबी लैश्ले को परेशान किया है। इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने बॉबी लैश्ले से WWE चैंपियनशिप की मांग कर दी थी। लैश्ले ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया था। WWE ने इसके बाद Extreme Rules पीपीवी के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था। फैंस को अब इस पीपीवी तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के बीच अगले हफ्ते ही मुकाबला होगा। Monday on #WWERaw!@fightbobby defends the #WWETitle against @RandyOrton! https://t.co/3gjdCO5CCA pic.twitter.com/6XHFZRydCl— WWE (@WWE) September 11, 2021लैश्ले का WWE चैंपियनशिप रन जबरदस्त चल रहा है। अभी तक अपने प्रतिद्वंदियों को बुरी तरह लैश्ले ने हराया है। इस बार उनके पास कड़ी चुनौती होगी क्योंकि रैंडी ऑर्टन को हराना आसान नहीं होगा। रैंडी ऑर्टन काफी अनुभवी और पुराने रेसलर है। रिडल और रैंडी ऑर्टन के पास इस समय Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी है। WWE ने अगले हफ्ते रेड ब्रांड को शानदार बनाने के लिए अभी से कई बड़े ऐलान कर दिए। रैंडी ऑर्टन अभी तक 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं। अब उनके पास इस बार बहुत बड़ा मौका होगा। पिछले साल भी रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। शायद इस बार भी रैंडी ऑर्टन चैंपियन बन सकते हैं। अगर रैंडी ऑर्टन 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करेंगे तो फिर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। फैंस अब इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। बॉबी लैश्ले को इस बार कुछ ना कुछ नया करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो फिर वो अपनी चैंपियनशिप गंवा सकते हैं।