महीनों से बाहर चल रहे 2 बार के पूर्व WWE चैंपियन के भविष्य को लेकर बुरी खबर, रिपोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट पर चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
WWE में बॉबी लैश्ले के भविष्य पर कई सवाल (Photo: WWE.com)
WWE में बॉबी लैश्ले के भविष्य पर कई सवाल (Photo: WWE.com)

Bobby Lashley Contract Expiring Soon & Removed Internal Roster: बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) काफी महीनों से WWE के इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। फैंस उन्हें जल्द ही वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच ऑल माइटी के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और वो अब कंपनी के इंटरनल रोस्टर का हिस्सा भी नहीं हैं।

Ad

Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि बॉबी लैश्ले का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ समाप्त होने वाला है। यही एक बड़ा कारण हो सकता है, क्यों लैश्ले टीवी से पूरी तरह दूर हैं। इसी बीच एक और खबर ने फैंस को सरप्राइज कर रखा है। Hashtag PWN ने अपनी रिपोर्ट द्वारा बताया कि लैश्ले को इंटरनल रोस्टर से हटा दिया गया है।

इंटरनल रोस्टर असल में उन स्टार्स की सूची होती है, जो WWE के लिए ऑन-स्क्रीन काम कर रहे हैं। इसमें से किसी भी सुपरस्टार्स का बाहर होना यह संकेत देता है कि अब वो WWE के साथ नहीं हैं। लैश्ले को लेकर स्थिति अलग हो सकती है कि वो शायद कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं कराना चाहते हो या अभी उन्हें अपना पसंदीदा कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला, इसी वजह से वो इंटरनल रोस्टर से बाहर हैं।

इन सभी रिपोर्ट्स के बावजूद बॉबी लैश्ले अभी WWE के पब्लिक रोस्टर पर शामिल हैं। वो SmackDown ब्रांड के सेक्शन में मौजूद हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अगर WWE और उनके बीच कोई डील नहीं हुई, तो भी वो अपने रेसलिंग करियर का अंत नहीं करेंगे।

Ad

WWE में बॉबी लैश्ले का आखिरी मैच कब आया था?

लाइव इवेंट और डार्क मैचों की हटाएं, तो 2 बार के पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का आखिरी मैच 12 अप्रैल 2024 को आया था। SmackDown के इस एपिसोड में बॉबी लैश्ले, सैंटोस इस्कोबार और एलए नाइट का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में हुआ था। इस मुकाबले में नाइट ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद लैश्ले को King of the Ring टूर्नामेंट में डाला गया। बाद में WWE ने ऐलान किया कि लैश्ले चोटिल हैं और इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया। उनकी जगह एंजेलो डॉकिंस ने ली थी। देखना होगा लैश्ले अपने करियर को लेकर अगला कदम क्या उठाते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications