WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की गिनती WWE इतिहास के सबसे सफल और महान सुपरस्टार्स में की जाती है, जो अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। साल 2017 में ऑर्टन की दुश्मनी जिंदर महल (Jinder Mahal) से चल रही थी। उसी स्टोरीलाइन को याद करते हुए द बॉलीवुड बॉयज़ (The Bollywood Boyz) ने ट्विटर पर उस घटना का जिक्र किया जब ऑर्टन के कारण सुनील सिंह (Sunil Singh) चोटिल होते-होते बचे थे।
Backlash 2017 में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हो रहा था। सुनील और समीर सिंह बार-बार इंटरफेरेंस की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान द वाइपर ने सुनील सिंह को खतरनाक तरीके से अनाउंस टेबल पर पटका। सिंह गर्दन के बल लैंड हुए, लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
द बॉलीवुड बॉयज़ ने ट्वीट करते हुए लिखा:
"इस घटना को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अविश्वसनीय।"
ऑर्टन के इरादों को भांपने के बाद कमेंटेटर्स भी खड़े हो गए थे, जिनमें से JBL भी एक रहे। बॉलीवुड बॉयज़ ने एक अन्य ट्वीट में ये भी लिखा कि उन्होंने JBL की हैट को बचाने की कोशिश की थी।
"इस सब के दौरान मैंने JBL की हैट को भी बचाया।"
रैंडी ऑर्टन चाहते हैं कि जॉन सीना उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम से सम्मानित करें
रैंडी ऑर्टन हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को खुद तक सीमित रखते आए हैं। Wives of Wrestling पॉडकास्ट पर ऑर्टन की पत्नी, किम ने खुलासा किया था कि वो जॉन सीना के हाथों हॉल ऑफ फेम से सम्मानित होना चाहते हैं। TMZ को दिए एक इंटरव्यू में द वाइपर ने कहा था कि वो अपनी हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान जॉन सीना को उपस्थित देखना चाहते हैं।
किम ने कहा:
"उस इंटरव्यू के कुछ दिन बाद रैंडी को जॉन का मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि, 'मैं अगर मंगल गृह पर भी होता तो भी सुनिश्चित करता कि मैं अपने दोस्त के सम्मान में वहां मौजूद रहूं।"
किम ने ये भी बताया कि जॉन, रैंडी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। उन्होंने कहा:
"ऐसे ज्यादा लोग नहीं हैं जो रैंडी के करीब हों, लेकिन जॉन सीना उनमें से एक हैं। वो जब भी कुछ बड़ा काम कर रहे होते हैं तो एक-दूसरे से मिलना नहीं भूलते।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।