# जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि 6 पैक एब्स तो आधे से ज्यादा बॉलीवुड एक्टर्स के पास हैं लेकिन बॉडी बिल्डिंग का शौक जॉन को बाकी सबसे अलग बनाता है। जल्द ही वो अपने बॉलीवुड करियर की 50 फिल्में पूरी करने वाले हैं और ट्विटर पर जॉन को 2.7 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 15 बेहद खास रैसलिंग मूव्स जिनके नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखे गए
# वरुण धवन

मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक वरुण धवन को कई सालों तक एक ऐसा एक्टर माना जाता था जो कॉमेडी किरदार करना अधिक पसंद करता हो। लेकिन बदलापुर में सीरियस रोल और 2018 में आई सुई धागा से उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर जैसे करारा तमाचा जड़ा था। वरुण की ट्विटर फैन फॉलोइंग 10.5 मिलियन से भी अधिक है। खास बात यह है कि वो प्रो रैसलिंग के बड़े प्रशंसक रहे हैं।
# विंदु दारा सिंह

विंदु दारा सिंह पूर्व रैसलर और एक्टर दारा सिंह के सुपुत्र हैं और पिछले करीब 25 साल से फिल्मी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। साथ ही साथ विंदु इंडियन रिएलिटी टेलिविजन शो बिग बॉस सीज़न-3 के विजेता रहे हैं। 2014 में आई पंजाबी फिल्म 'जट जेम्स बॉन्ड' के बाद विंदु ने किसी फिल्म में काम नहीं किया है और ट्विटर पर उनके फैंस की संख्या 1.3 लाख से कुछ अधिक है।