# द ग्रेट खली

हालांकि द ग्रेट खली से पहले भी रेसलर्स WWE में काम कर चुके थे, मगर 2007 में वो ऐसे पहले भारतीय रेसलर बने जिन्होंने WWE का कोई वर्ल्ड टाइटल जीता हो। इन दिनों वो भारत अपने रेसलिंग स्कूल(CWE) में युवा रेसलर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
खली का फिल्मी करियर वैसे तो अमेरिका में ही शुरू हो चुका था लेकिन अपना बॉलीवुड डेब्यू उन्होंने साल 2010 में आई 'कुश्ती' से किया था। फिलहाल उनका पूरा फ़ोकस अपने रेसलिंग स्कूल पर है और ट्विटर पर उन्हें करीब 1.6 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर इन गिनी-चुनी भारतीय हस्तियों को फॉलो करते हैं पॉल हेमन
# शाह रुख खान

इस नाम से भला कौन वाकिफ नहीं, 1992 में जब शाह रुख खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, तो शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि एक दिन वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक होंगे। वो पिछले 27 सालों में 90 से भी अधिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी ट्विटर फैन फॉलोइंग 38.4 मिलियन है।