पॉल हेमन एक इन-रिंग रैसलर तो नहीं हैं लेकिन रैसलिंग बिजनेस चलता कैसे है, यह बड़े ही अच्छे ढ़ंग से जानते हैं। उन्हें मौजूदा समय में प्रोफेशनल रैसलिंग वर्ल्ड के सबसे बड़े मास्टरमाइंड्स में से एक माना जाता है। कमेंट्री और प्रोड्यूसिंग से लेकर वो नियमित रूप से एक रैसलिंग मैनेजर की भूमिका भी निभाते नजर आए हैं।पिछले 19 साल से पॉल WWE के साथ जुड़े हुए हैं और इस रैसलिंग ब्रांड का एक अभिन्न हिस्सा भी रहे हैं। फैन फॉलोइंग की बात करें तो इस मामले में वो कई WWE सुपरस्टार्स से भी आगे हैं।यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें चैंपियनशिप मैचों में सैथ रॉलिंस कभी नहीं हरा पाएट्विटर पर उन्हें 2 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं और वो खुद 1087 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। इस आर्टिकल में हम उन भारतीय हस्तियों पर नजर डाल रहे हैं, जिन्हें पॉल हेमन ट्विटर पर फॉलो करते हैं।# रणवीर सिंहरणवीर सिंहरणवीर सिंह एक भारतीय अभिनेता हैं और जिनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म 'बैंड बाजा बारात' रही जो कि साल 2010 में रिलीज़ हुई थी। पिछले 9 सालों में वो अपनी एक्टिंग के बलबूते कई अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं और आज वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने अभिनेताओं में से एक भी हैं।Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya. 🏏✌🏾✊🏾 @hardikpandya7 ma boi #unstoppable pic.twitter.com/B5oRzedTg3— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 17, 2019I didn't warn. I served noticed. And while I applaud @TheStatesmanLtd for their coverage of #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar, I must stress that I am not a manager (what an outdated, antiquated term). I am an #Advocate. And I'm the best #Advocate in history. https://t.co/KNQ4fMmUgQ— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 19, 2019आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में रणवीर, भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने हार्दिक पांडया के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक ट्वीट में कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे हेमन ने इस भारतीय अभिनेता पर उनका डायलॉग चुराने का आरोप लगाया था।ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट ने रणवीर पर केवल आरोप ही नहीं बल्कि लीगल नोटिस भी भेजा था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं