सैथ रॉलिंस आज WWE के सबसे बड़े और मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बनने का भी गौरव हासिल है। रॉलिंस दो बार WWE वर्ल्ड चैंपियन, एक बार यूनिवर्सल चैंपियन, दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और चार बार रॉ टैग टीम टाइटल हासिल कर चुके हैं।
2012 में द शील्ड मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उनके नाम कई WWE रिकॉर्ड्स शुमार हैं और उन्होंने अपने करियर में ढ़ेरों चैंपियनशिप मैच भी लड़े। परंतु WWE में कुछ ऐसे भी नाम रहे हैं जिनके खिलाफ द आर्किटेक्ट कभी किसी चैंपियनशिप मुक़ाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनके खिलाफ रॉलिंस कभी कोई चैंपियनशिप मैच नहीं जीत पाए।
# कोडी रोड्स और गोल्डस्ट
सैथ रॉलिंस का अभी मेन रोस्टर डेब्यू हुआ भी नहीं था लेकिन मार्च 2012 में ही वो एक लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने WWE में अपना पहला चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अक्टूबर 2013 में रॉ के एक एपिसोड में कोडी रोड्स और गोल्डस्ट द शील्ड(रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस) को हराकर नए रॉ टैग टीम चैंपियन बने। यहीं से रॉलिंस का कोडी के खिलाफ चैंपियनशिप मैचों में हार का सिलसिला शुरू हुआ।
सिलसिला इसके बाद दस और टैग टीम चैंपियनशिप मैचों तक जारी रहा मगर रॉलिंस को कोडी रोड्स के खिलाफ कभी जीत नहीं मिल सकी। यानी द आर्किटेक्ट को मार्च 2012 में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के अलावा सभी अन्य टैग टीम मैचों में कोडी रोड्स-गोल्डस्ट की टीम के खिलाफ ही हार मिली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं