WWE दिग्गज The Rock के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर बॉलीवुड स्टार Varun Dhawan भी हुए गदगद, जानिए किस तरह किया रिएक्ट

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक की पोस्ट पर आई शानदार प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज द रॉक की पोस्ट पर आई शानदार प्रतिक्रिया

Varun Dhawan Reacts The Rock Post: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) अभी अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। वो Smashing Machine फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और यह मूवी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें रॉक का लुक काफी अनोखा नज़र आ रहा है। उनके इस लुक पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की भी खास प्रतिक्रिया आई।

Ad

द रॉक ने थोड़े समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने The Smashing Machine फिल्म के अपने लुक को दिखाया था। वो रिंग कॉर्नर में बैठे हुए नज़र आ रहे थे और उनके सिर पर बाल थे। दिखने में वो काफी अलग लग रहे थे और कई लोगों ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की।

बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर वरुण धवन असल में द रॉक के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें WWE देखना भी काफी ज्यादा पसंद है। वो कई बार इस चीज़ का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने ग्रेट वन के इस नए लुक पर शानदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने क्लैप वाला इमोजी पोस्ट करते हुए रॉक के इस नए लुक की तारीफ की। वो भी फैंस की तरह रॉक के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर गदगद हो गए।

आप नीचे द रॉक की पोस्ट और उसपर वरुण धवन का कमेंट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज द रॉक ने WrestleMania XL में लड़ा था बड़ा मैच

द रॉक ने रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए वापसी की थी। इसके बावजूद प्लान में बदलाव हुआ और कोडी रोड्स का रोमन से मैच तय हुआ। रॉक ने इसके बाद हील टर्न लिया और रोमन रेंस के ब्लडलाइन फैक्शन में शामिल हो गए। इसके बाद रॉक ने शानदार तरीके से अपने कैरेक्टर को निभाया और स्टोरीलाइन को रोचक बनाने में अहम किरदार निभाया।

WrestleMania XL की नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक ने मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को टैग टीम मैच में हराया। इसी के चलते नाईट 2 में रोमन और कोडी के बीच ब्लडलाइन रूल्स के तहत अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। रॉक ने मुकाबले में रोमन को जीत दिलाने के ले दखल दिया लेकिन अंडरटेकर ने आकर उनपर हमला किया। कोडी रोड्स ने अंत में रोमन को हराया और नए चैंपियन बन गए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications