"Brock Lesnar के खिलाफ WrestleMania मैच जीतना मतलब टाइटल जीतने के बराबर है"- WWE हॉल ऑफ फेमर का खास बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा बयान

Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मुकाबला ओमोस (Omos) के साथ होगा। इस मैच का इंतजार सभी फैंस कर रहे हैं। फैंस के दिमाग में इस मुकाबले को लेकर कई सवाल भी है। WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने इस मैच को लेकर अपनी बात रखी है।

बुकर टी ने कहा,

ब्रॉक लैसनर हमेशा धमाकेदार वापसी करते हैं। मुझे लगता है कि इस बार ब्रॉक लैसनर और ओमोस दोनों के लिए अच्छा रहेगा। अगर चीजें काम कर गई तो फायदा होगा। ओमोस पहले भी कुछ अच्छी स्टोरीलाइन्स का हिस्सा रहे हैं। एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले के साथ वो मैच लड़ चुके हैं। यकीनन अब ये उनके करियर का सबसे बड़ा अवसर है। ये मैच सिंपल है लेकिन लैसनर के खिलाफ WrestleMania मैच जीतना मतलब उनके लिए टाइटल जीतने के बराबर है। इस स्थिति में ब्रॉक टीचर रहेंगे। ओमोस को यहां पर कई चीजें वो सीखा सकते हैं। किसी बड़े गाय का मुकाबला कैसे किया जा सकता है ये ओमोस को सीखने को मिलेगा। इस मैच से ओमोस जो सीखेंगे वो उन्हें आगे काम आएगा।

youtube-cover

WWE Raw में ब्रॉक लैसनर हुए थे धराशाई

मेनिया में होने वाला मैच बहुत ही धमाकेदार होगा। इस हफ्ते ओमोस और लैसनर का रेड ब्रांड के एपिसोड में आमना-सामना हुआ था। ओमोस ने ब्रॉक को रिंग के बाहर फेंक दिया था। ये देखकर सभी हैरानी में पड़ गए थे। खुद लैसनर को भी समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हो गया। आने वाले कुछ हफ्ते बहुत ही मजेदार होंगे।

अगर मेनिया में ओमोस ने लैसनर को हरा दिया तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। बहुत कम लोगों को ब्रॉक के साथ काम करने का मौका मिलता है। ओमोस को उनके करियर में बहुत जल्दी ये मौका मिल गया है। अब देखना होगा कि लैसनर के साथ ओमोस किस अंदाज में काम करेंगे। ब्रॉक इस हफ्ते उन्हें सुपलेक्स नहीं लगा पाए थे। अब देखना होगा कि वो मेनिया में ये काम किस अंदाज में करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links