#2 मिक फोली (हेव ए नाइस डे: ए टेल ऑफ़ ब्लड एंड स्वेटसॉक्स)
ये किताब बेस्टसेलिंग बुक्स में से एक है। हेव ए नाइस डे: ए टेल ऑफ़ ब्लड एंड स्वेटसॉक्स, अब तक के बेहतरीन रैसलरों में से एक मिक फोली की आत्मकथा है। इस आत्मकथा में उन्होंने बचपन में अपनी परवरिश से लेकर वर्ष 1998 में द रॉक से WWF (अब WWE) चैंपियनशिप जीतने तक की कहानी को बखूबी लिखा है। इस किताब में उन्होंने अपनी जीवन के सभी तौर-तरीकों का वर्णन भी किया है।
मिक फोली की ये किताब सन 1999 में न्यूयॉर्क टाइम्स में बेस्ट सेलर की लिस्ट में नंबर 3 से शुरू हुई थी लेकिन धीरे धीरे इस किताब की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि ये बेस्ट सेलर किताबों की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुँच गई। मिक फोली की किताब तीन हिस्सों में रिलीज हुई और तीनों ही पार्ट बहुत ही फेमस हुए।
Edited by विजय शर्मा