5 दिग्गज रैसलरों की जिंदगी पर लिखी गई किताबें जो हर रैसलिंग फैन को जरूर पढ़नी चाहिए

Enter caption

#5 एरिक बिशफ (कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट्स कैश)

Enter caption

कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट्स कैश, पेशेवर रैसलर एरिक बिशफ़ की आत्मकथा है। इसे उन्होंने जेरेमी रॉबर्ट्स के साथ मिलकर लिखा है और सबसे खास बात ये कि इसे WWE बुक्स के द्वारा ही पब्लिश किया गया है।

जब ये पुस्तक बाजार में आई थी, तब न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार बेस्ट सेलर किताबों की सूची में 17वें नंबर पर थी। ये बुक WWE पब्लिकेशन की सर्वाधिक रेटेड बुक बन गई।

इस बुक के प्रोलोग में एरिक बिशफ ने 2002 में रॉ के नए जनरल मैनेजर बने जाने के कहानी लिखी है। इस बुक में एरिक अपने बचपन के बारे में बताया है इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी रैसलिंग यूनियन में उनकी क्या भूमिका थी, उसका भी उन्होनें बखूबी वर्णन किया है। वे WCW के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं और इन्होंने अपनी जिंदगी के हर पहलुओं के बारे में लगभग सभी कुछ बताया है।

एक रैसलिंग फैन के लिए ये बुक एक मस्ट रीड होनी चाहिए।

Quick Links