हर इंसान की जिंदगी कई तरह के संघर्षों से होकर गुजरती है। ये संघर्ष उस व्यक्ति को काफी अनुभव देते हैं और शायद यही जिंदगी कहलाती है। ये अनुभव कभी मीठे तो कभी कड़वे भी हो सकते हैं लेकिन ये इंसान को काफी कुछ सिखाते हैं।
WWE में कई रैसलर ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इन सबसे गुजरने के बाद वे सफलता के मुकाम तक पहुंचे। इन रैसलरों ने अपनी जिंदगी के अनुभवों को अपने फैंस के साथ बांटना चाहा और इस वजह से कुछ रैसलरों ने अपनी जिंदगी के अनुभवों पर और अपने संघर्षों पर किताबें लिखी।
इन रैसलरों द्वारा लिखी कुछ किताबें इतनी अच्छी हैं कि इन्हें हर वर्ग के लोगों को पढ़ना चाहिए। वैसे तो सभी किताबें कुछ न कुछ जरूर सिखाती हैं लेकिन रैसलरों के अपने अनुभव पर लिखी गयी ये किताबें जरूर आपका उत्साह बढ़ाएंगी।
आइये नजर डालते हैं उन रैसलरों पर जिन्होनें किताबें लिखी हैं:
#1 ब्रेट हार्ट: माई रियल लाइफ इन द कार्टून वर्ल्ड ऑफ़ रैसलिंग
ब्रेट हार्ट जिन्हें 'द हिटमैन' के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसे परिवार में पले बढे, जहाँ रैसलिंग पुश्तों से चली आ रही थी। ब्रेट हार्ट ने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण पहलुओं को किताब में बखूबी ढ़ंग से पेश किया है। शायद उन्होंने अपने जीवन का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं छोड़ा जो उन्हें ध्यान न हो।
उनकी किताब 'हिटमैन: माई लाइफ इन द कार्टून वर्ल्ड ऑफ़ रैसलिंग' में उनकी जिंदगी के महत्वपूर्ण अनुभव और बेहतरीन सीखें तो हैं ही साथ ही साथ इसमें पुराने समय की रैसलिंग के बारे में भी काफी अच्छी जानकारी दी गयी है। हालाँकि किताब में ब्रेट हार्ट अपनी लोकप्रियता के भ्रम में कई जगह फंस जाते हैं और किताब की महत्वता कम कर देते हैं लेकिन यदि इस बात को छोड़ दिया जाए तो ये WWE फैंस के लिए बेहतरीन किताब साबित होगी।
Get WWE News in Hindi here