इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ है। दुनिया की एक बड़ी आबादी इंटरनेट का किसी न किसी रूप में इस्तेमाल कर रही है। भारत में पिछले कुछ सालों में इंटरनेट यूज़ करने वालों की तादाद भी तेज़ी से बढ़ी है। सोशल मीडिया के इस युग में कुछ भी वायरल हो जाता है, फिर चाहे वो कोई वीडियो, फोटो या कोई अटपटा चैलेंज ही क्यों ना हो।
पूरी दुनिया में इस समय #BottleCapChallenge के बारे में बात कर रही है। सेलेब्रिटी, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को पूरा करने की वीडियो शेयर कर रही हैं। WWE सुपरस्टार और UFC फाइटर्स भी लगातार इस चैलेंज को पूरा कर वीडियो शेयर कर रहे हैं। दरअसल इस चैलेंज में किसी भी शख्स को एक बोटल के ढक्कन को बगैर बोटल हिलाए किक मारकर निकालना पड़ता है। चैलेंज को करने वाले साइड किक या राउंडहाउस किक का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन इन 5 सुपरस्टार्स को कंपनी का फेस बना सकते हैं
WWE सुपरस्टार और पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक ने भी इस चैलेंज को पूरा किया। WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी वीडियो को शेयर किया।
ऑल एलीट रैसलिंग के सुपरस्टार क्रिस्टोफर डेनियल्स ने भी इस चैलेंज को करने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि इस दौरान उन्होंने पैर की बजाय हाथ से ही ढक्कन को खोला।
इस चैलेंज को सबसे अधिक वायरल करने का श्रेय UFC फाइटर मैक्स होलोवे को जाता है। उनके द्वारा ये चैलेंज पूरा किए जाने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी।
UFC की बात करें और कॉनर मैक्ग्रेगर का नाम ना आए, ऐसा कम ही होता है। कॉनर मैक्ग्रेगर ने भी बखूबी के साथ इस चैलेंज को पूरा किया। वहीं फेमस UFC फाइटर जोन जोंस इस चैलेंज को एक अलग ही लेवल पर ले गए। उन्होंने किक की बजाय हाथ से ही ढक्कन खोल दिया।
भारत में भी इस चैलेंज को अक्षय कुमार और विद्युत जामवाल जैसे जाने माने एक्टर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कर चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं