इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ है। दुनिया की एक बड़ी आबादी इंटरनेट का किसी न किसी रूप में इस्तेमाल कर रही है। भारत में पिछले कुछ सालों में इंटरनेट यूज़ करने वालों की तादाद भी तेज़ी से बढ़ी है। सोशल मीडिया के इस युग में कुछ भी वायरल हो जाता है, फिर चाहे वो कोई वीडियो, फोटो या कोई अटपटा चैलेंज ही क्यों ना हो।पूरी दुनिया में इस समय #BottleCapChallenge के बारे में बात कर रही है। सेलेब्रिटी, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को पूरा करने की वीडियो शेयर कर रही हैं। WWE सुपरस्टार और UFC फाइटर्स भी लगातार इस चैलेंज को पूरा कर वीडियो शेयर कर रहे हैं। दरअसल इस चैलेंज में किसी भी शख्स को एक बोटल के ढक्कन को बगैर बोटल हिलाए किक मारकर निकालना पड़ता है। चैलेंज को करने वाले साइड किक या राउंडहाउस किक का इस्तेमाल करते हैं। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन इन 5 सुपरस्टार्स को कंपनी का फेस बना सकते हैंWWE सुपरस्टार और पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक ने भी इस चैलेंज को पूरा किया। WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी वीडियो को शेयर किया।.@WWEAleister nails the #BottleCapChallenge with a #BlxckMass! pic.twitter.com/dOYEwHhLJQ— WWE (@WWE) July 2, 2019ऑल एलीट रैसलिंग के सुपरस्टार क्रिस्टोफर डेनियल्स ने भी इस चैलेंज को करने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि इस दौरान उन्होंने पैर की बजाय हाथ से ही ढक्कन को खोला।इस चैलेंज को सबसे अधिक वायरल करने का श्रेय UFC फाइटर मैक्स होलोवे को जाता है। उनके द्वारा ये चैलेंज पूरा किए जाने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। View this post on Instagram Be curious my friends! #challengeaccepted #bottlecapchallenge Passing this on to our guy @johnmayer …. hey John if you can’t complete this challenge @erlsn.acr and I decided you have to come to Hawaii after your tour and kick it with us until you complete it! 🦶🍾😅 🙏⚡🤙 👊 A post shared by Max Holloway (@blessedmma) on Jun 28, 2019 at 9:56am PDTUFC की बात करें और कॉनर मैक्ग्रेगर का नाम ना आए, ऐसा कम ही होता है। कॉनर मैक्ग्रेगर ने भी बखूबी के साथ इस चैलेंज को पूरा किया। वहीं फेमस UFC फाइटर जोन जोंस इस चैलेंज को एक अलग ही लेवल पर ले गए। उन्होंने किक की बजाय हाथ से ही ढक्कन खोल दिया। View this post on Instagram #bottlecapchallenge I win, good night. @gatsupplements A post shared by Jon Bones Jones (@jonnybones) on Jul 1, 2019 at 9:25pm PDTभारत में भी इस चैलेंज को अक्षय कुमार और विद्युत जामवाल जैसे जाने माने एक्टर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कर चुके हैं। View this post on Instagram I couldn't resist 😉 #BottleCapChallenge Inspired by my action idol @JasonStatham, I will repost/retweet the Best I see, come on Guys and Girls get your Bottle out and your Legs in the Air, Let's Do This 💪🏽 #FitIndia #WednesdayMotivation A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Jul 2, 2019 at 10:03pm PDTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं