WWE में काफी सारे बॉक्सर आए , माइक टायसन, फ्लोड मेयवेदर और टायसन फ्यूरी। इन्होंने WWE के रंग को और बेहतरीन किया। वहीं आने वाले दिनों में WWE में टायसन फ्यूरी की वापसी हो सकती है और बड़ा मैच लड़ सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा की टायसन फ्यूरी WWE में आने के बाद चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से लड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपनी वापसी का ऐलान कियाहाल ही में ये जानकारी सामने आई है कि टायसन फ्यूरी ने WWE के बॉस विंस मैकमैहन से बात की है और रेसलिंग में अपने भविष्य पर कुछ चर्चा की है।Tyson Fury (on Redknapp's Home Fixture on Sky Sports) says he spoke on the phone to Vince McMahon last week and said that "there may be an opportunity coming up soon" to wrestle again. @davemeltzerWON @SeanRossSapp— Seán Sheehan (@SeanSheehanBA) June 4, 2020हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि WWE में टायसन फ्यूरी की कब वापसी होगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वो आते ही WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। ये कयास इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग हो चुकी है।Always nice hearing from my biggest fan, @Tyson_Fury! Maybe I’ll join you on Instagram for a workout, give you some tips and then one day we can talk business https://t.co/7ySBYojseo— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) May 15, 2020WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ बॉक्सर टायसन फ्यूरी ने बोलाये काफी जबरदस्त होगा और देखने में अच्छा लगेगा। काफी लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगा और उनको ये पसंद आएगा।इससे पहले WWE में कब आए थे टायसन फ्यूरी?टायसन फ्यूरी WWE में पहले दस्तक दे चुके हैं। फ्यूरी का फ्यूड ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुआ था। दोनों का मुकाबला क्राउन ज्वेल में हुआ था जिसनें स्ट्रोमैन को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद फ्यूरी और स्ट्रोमैन को साथ में देखा गया। एक मैच के लिए दोनों ने टीम बनाई और बी टीम के खिलाफ मुकाबला किया था।खैर, WWE में अगर फ्यूरी वापसी करने वाले हैं तो किस तरह का प्लान उन्होंने बनाया होगा या फिर कंपनी ने किस तरह से उनके लिए बिल्ड अप तैयार किए होंगें। देखना होगा कि फ्यूरी कब WWE में वापसी करते हैं।