स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में एक खास चीज़ देखने को मिली। दरअसल, 'मॉन्स्टर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी और रॉयल रंबल के बाद हुए स्मैकडाउन में बड़ा टाइटल चेंज हुआ। यह ब्रॉन स्ट्रोमैन के करियर का सबसे अहम मौका था क्योंकि वह पहली बार सिंगल्स टाइटल जीतने में सफल रहे हैं। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने उन्हें चैंपियन बनाकर अच्छा काम किया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अब नए चैलेंजर देखने को मिलेंगे। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर कौन स्ट्रोमैन को IC टाइटल के लिए चुनौती दे सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैलेंज कर सकते हैं। #5 शेमसSheamus in 2012.Sheamus in 2020.Does this man ever age?#RoyalRumble pic.twitter.com/u85O1G3iCG— Chris Martin (@ChrisMartin_93) January 26, 2020शेमस की वापसी के लिए हर एक फैन काफी उत्साहित था लेकिन WWE ने सभी को निराश किया है। उन्होंने लंबे समय तक सिर्फ प्रोमो सैगमेंट कट किये। इसके अलावा वापसी के बाद शेमस को शॉर्टी जी के साथ स्टोरीलाइन में डाला गया। WWE ने शेमस को खराब तरह से बुक करके काफी गलत निर्णय लिया है।पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को अपना सिंगल्स करियर बचाने के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आना चाहिए। ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेमस काफी अच्छे मैच दे सकते हैं और इसके साथ ही दोनों शानदार स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। फैंस दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी जरूर देखना चाहेंगे। इससे शेमस को टाइटल स्टोरीलाइन मिल जाएगी वहीं स्ट्रोमैन को अपनी चैंपियनशिप के लिए अच्छा प्रतिद्वंदी प्राप्त होगा।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों मैकइंटायर ने WrestleMania 36 के मेन इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं