SmackDown में हुई थी 150 किलो के WWE Superstar से बहुत बड़ी गलती, अब सोशल मीडिया पर अपने दोस्त से मांगी माफी

braun strowman ricochet
150 किलो के रेसलर ने अपने दोस्त से मांगी माफी

WWE: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और रिकोशे (Ricochet) की टीम का सामना द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) से हुआ। मैच के दौरान स्ट्रोमैन ने रिकोशे को उठाकर टॉप रोप के ऊपर से इवार (Ivar) की दिशा में पटका था। स्ट्रोमैन से मूव को परफॉर्म करने में गलती हुई थी क्योंकि उन्होंने अपने पार्टनर को नीचे गिरा दिया था। अब द मॉन्स्टर अमंग मैन ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आपको याद दिला दें कि मैच के बाद रिकोशे ने एक ट्वीट करते हुए इस घटना पर मजाकिया अंदाज में कहा था कि उनके पार्टनर से मूव को एग्जीक्यूट करने में गलती हो गई। वहीं स्ट्रोमैन ने भी जवाब देते हुए अपनी गलती को स्वीकार किया और रिकोशे को खाने पर ले जाने की बात कही।

@KingRicochet Misjudged that one brother thought he was closer. My bad!!! I owe ya a steak!!!!
Y’all know he just be throwing me 🤷🏽‍♂️😅 twitter.com/reigns_era/sta…

ये अच्छी बात रही कि इस गलती के कारण रिकोशे को कोई चोट नहीं आई। इस गलती के बाद भी रिकोशे ने कई हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाए और इवार को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वो धीरे-धीरे बड़े टैग टीम कंटेंडर बनते जा रहे हैं। यहां तक कि रिकोशे ने एक हालिया इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्होंने टैग टीम डिवीजन पर करीब से नज़र बनाई हुई है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन की गलती पर WWE फैंस की क्या रही प्रतिक्रिया?

WWE रिंग में होने वाली गलतियों को फैंस बहुत जल्दी पकड़ लेते हैं और कई बार सोशल मीडिया पर उसका बहुत मजाक भी बनाते हैं। एक फैन ने ये भी कहा कि इवार मूव को परफॉर्म किए जाने से पहले पीछे हट गए थे, इसलिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के मूव की टाइमिंग बहुत खराब रही थी।

@Adamscherr99 @KingRicochet That's what I call a true partner! @Adamscherr99 need to buy @KingRicochet the waygu beef though 🤣 this should totally become a regular spot for you guys!

"ये होता है एक असली टैग टीम पार्टनर। स्ट्रोमैन अपनी गलती के लिए रिकोशे को खाना खिलाएंगे। अगर ऐसा है तो ये गलतियां बार-बार होनी चाहिए।"

@Adamscherr99 @KingRicochet He was closer but stumbled back right before you tossed him

"इवार करीब थे, लेकिन रिकोशे को पटके जाने से पहले वो पीछे हट गए थे।"

इस बीच आपको याद दिला दें कि WWE Draft 2023 कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जिसमें कई टैग टीमों के अलग होने की उम्मीद की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्ट्रोमैन और रिकोशे को साथ रखा जाता है या उनकी टीम का भी अंत होने जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment