WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया इस साल पूर्व चैंपियन मार्क हेनरी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। WWE में आने से पहले हेनरी एक वर्ल्ड क्लास पावरलिफ्टर थे। हेनरी ने साल 1996 में WWE को जॉइन किया था और इसके बाद से ही यह रोस्टर के अहम मेंबर रहे थे। अपने करियर के दौरान उन्होंने फेस और हील दोनों ही किरदार शानदार तरीके से निभाए।
हेनरी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद मौजूदा WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने ट्वीट से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने लिखा, "मैं इस समय आसमान में हूं। मार्क हेनरी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा रहा है। उन्हीं की वजह से मैं आज WWE का हिस्सा बन पाया हूं। मेरे लिए वो सबसे ऊपर हैं और मैं आज काफी खुश हूं।"BREAKING: As first reported by @USATODAY, @TheMarkHenry will be inducted into the #WWEHOF Class of 2018! https://t.co/xM34UzPNvD
— WWE (@WWE) March 19, 2018
आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में लाने का पूरा श्रेय मार्क हेनरी को ही जाता है और उन्होंने ही उन्हें ढूंढ़ा था। इसके बाद स्ट्रोमैन ने अपने छोटे से करियर में क्या हासिल किया, यह बात किसी से भी छुपी नहीं है। इसे भी पढ़ें:Over the moon to find out @TheMarkHenry is being inducted into the #WWEHOF Mark is the reason I am a @WWE superstar and I will forever be thankful and indebted to him for putting his name on the line to get me a look!!!!! #ThankYouMark https://t.co/z4Qlx2mYt4
— Braun Strowman (@BraunStrowman) March 20, 2018
Advertisement