इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना ने फिर से रैसलमेनिया के मैच को लेकर फैंस के सामने प्रोमो किया लेकिन अंडरटेकर का जवाब नहीं आया। अपने प्रोमो में सीना ने सारी हदें पार करते हुए टेकर को बहुत कुछ कहा। फैंस के सामने दिग्गज अंडरटेकर की बेइज्जती की, इतना ही नहीं टेकर को सीना ने पूरे WWE यूनिवर्स से सामने डरपोक बोल दिया। सीना के मुताबिक टेकर अपना जवाब तक नहीं दे सकते हैं क्योंकि वो कायर है। सीना ने डैडमैन की बेइज्जती करते हुए कहा कि वो फैंस की कदर तक नहीं करते हैं।
सभी फैंस और सीना अंडरटेकर के जवाब का इंतजार कर रहे थे कि लेकिन आ गए अंडरटेकर के भाई केन। सभी को लगा कि केन अपने भाई का जवाब लेकर आए है लेकिन केन ने सीना को चोकस्लैम मारा और चले गए।"THE UNDERTAKER IS A COWARD!"@JohnCena is pulling NO punches tonight... #RAW pic.twitter.com/kG2gWTJevF
— WWE (@WWE) March 20, 2018
अंडरटेकर तो नहीं आए लेकिन WWE ने इसके बाद अगले हफ्ते रॉ में एक शानदार मैच का एलान कर दिया। अगले हफ्ते रॉ में जॉन सीना का मुकाबला केन के साथ कर दिया। इसे भी पढ़ें:Did @KaneWWE just answer @JohnCena's #WrestleMania challenge on his brother's behalf?!? #RAW #Undertaker pic.twitter.com/IIbfynPe3F
— WWE (@WWE) March 20, 2018
अब अगले की रॉ का सभी को इंतजार है क्योंकि रैसलमेनिया से पहले अब बस रॉ के एपिसोड बचे है। ये निश्चित है कि अगले हप्ते रॉ में इस मैच में अंडरटेकर वापसी करेंगे और जॉन सीना को जवाब देंगे। इन दोनों का मैच रैसलमेनिया में होना पक्का हैं। हालांकि रैसलमेनिया के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 8 अप्रैल को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते अंडरटेकर आकर रॉ में जॉन सीना का किस अंदाज में जवाब देेते हैं। Published 20 Mar 2018, 14:16 ISTNEXT WEEK: @JohnCena will go one-on-one with The #BigRedMachine @KaneWWE on Monday Night #RAW! pic.twitter.com/WQUI7qM29h
— WWE (@WWE) March 20, 2018