Braun Strowman: WWE Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने धमाकेदार वापसी की, जहां उन्होंने 4 टैग टीमों के सुपरस्टार्स की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी, लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन से इस सैगमेंट से एक गलती भी हुई।इस सैगमेंट के दौरान स्ट्रोमैन रिंग के बाहर चैड गेबल पर अपना ट्रेडमार्क रनिंग शोल्डर लगाने वाले थे, लेकिन इसे पूरी तरह मिस कर बैठे। इस बीच गेबल की चतुराई के कारण लोग इस गलती पर गौर नहीं कर पाए थे। स्ट्रोमैन पूरी तरह शोल्डर टैकल को मिस करने के बाद जमीन पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने अपनी मूवमेंट को जारी रखते हुए ओटिस पर अटैक किया, जिससे दोनों सुपरस्टार्स बैरिकेड तोड़ते हुए नीचे जा गिरे।Jamie “Say Hello To The Bad Guy” Holmes🇺🇦@JamiePrestigio1#WWERAW While it must have been embarrassing for Braun Strowman to botch upon his return (tripping instead of barrelling through Chad Gable), I like how Gable went with it Held onto the ropes to make it seem like he dodged Strowman 111#WWERAW While it must have been embarrassing for Braun Strowman to botch upon his return (tripping instead of barrelling through Chad Gable), I like how Gable went with it Held onto the ropes to make it seem like he dodged Strowman 😃😃😃 https://t.co/RJYdq2R4C5WWE Raw में एक और सुपरस्टार से गलती हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Will Drew McIntyre be the one to dethrone The Tribal Chief?Support The Scottish Warrior by sporting his official merch bit.ly/3pAxKGq#WWE #SmackDown #WWECastle10825Will Drew McIntyre be the one to dethrone The Tribal Chief?Support The Scottish Warrior by sporting his official merch ➡️ bit.ly/3pAxKGq#WWE #SmackDown #WWECastle https://t.co/ycd8SF0VQ2ब्रॉन स्ट्रोमैन की गलती को कुछ लोगों ने नोटिस किया, लेकिन उनके अलावा भी रेड ब्रांड के एपिसोड में एक बड़े सुपरस्टार से गलती हुई थी। आपको याद दिला दें कि जब Clash at the Castle में ऑस्टिन थ्योरी अपने ब्रीफ़केस को कैश-इन करने के लिए बाहर आए, तब टाइसन फ्यूरी ने उन्हें पंच लगाकर नॉकआउट कर दिया था।Raw में उनसे एक बड़ी गलती ये हुई कि उन्होंने WWE Clash at the Castle को Crown Jewel बोल दिया था। हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि थ्योरी ने एक वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर के नॉकआउट पंच को सैल करने के लिए ऐसा किया या उनसे वाकई में गलती हुई, जिसे बाद में केविन ओवेंस ने नोटिस किया और मिस्टर Money in the Bank की गलती को सुधारा।जहां तक ब्रॉन स्ट्रोमैन की बात है, वो इस हफ्ते SmackDown में भी अपीयरेंस देने वाले हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो नियमित तौर पर ब्लू ब्रांड में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा हुआ तो भविष्य में उनकी रोमन रेंस के साथ जबरदस्त फ्यूड फैंस का खूब मनोरंजन कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।