इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में ये बात कंफर्म हो गई है कि रोमन रेंस रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे। गोल्डबर्ग अब अपनी यूनिवर्सल चैंंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि इस बात को क्लियर नहीं किया गया कि किस वजह से रोमन रेंस रेसलमेनिया से बाहर हुए। सभी को उम्मीद थी कि स्मैकडाउन में रोमन रेंस आएंगे और वो कुछ बताएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ना ही गोल्डबर्ग यहां पर आए ।गोल्डबर्ग और स्ट्रोमैन का मैच अब ऑफिशियल हो गया है। इसके तुरंत बाद ट्विटर पर स्ट्रोमैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी। The world is a crazy place. We’re living in crazy times. I’m honored to face @Goldberg for the Universal Title at #WrestleMania....but he’s still gonnaGET. THESE. HANDS. #ManiaMonster https://t.co/kE1O43ZB7u— Braun Strowman (@BraunStrowman) April 4, 2020WWE ने इस रिप्लेशमेंंट के बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं है लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर रोमन रेंस ने रेसलमेनिया में हेल्थ के कारण ना हिस्सा लेने की बात कही थी। रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स ( बोनयार्ड मैच)7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस8- बेली VS साशा बैंक्स VS टमिना VS लेसी इवांस VS नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)9- रैंडी ऑर्टन VS ऐज (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)10- एलिस्टर ब्लैक VS बॉबी लैश्ले11- स्ट्रीट प्राफिट्स VS ऑस्टिन थ्यो, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )12- ओटिस vs जिगलर13-डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)14- न्यू डे vs जॉन मॉरिसन, मिज vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीेम चैंपियनशिप लैडर मैच)15- असुका, कायरी सेन vs निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्ल्सि (स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)16-इलायस Vs किंग कॉर्बिनWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।