Braun Strowman: WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और रिकोशे (Ricochet) की टीम 34वीं स्ट्रीट फाइट में धमाल मचाने को तैयार है। क्रिसमस की थीम पर आधारित इस मैच में उनका सामना लुडविग काइज़र (Ludwig Kaiser) और जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) की टीम से होगा।मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर अभी तक द मॉन्स्टर अमंग मैन से दूरी बनाने में सफल रहे हैं। आपको याद दिला दें कि वो द रिंग जनरल ही थे जो SmackDown वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में रिकोशे के खिलाफ स्ट्रोमैन की हार का कारण बने थे।पिछले हफ्ते गुंथर ने रिकोशे को हराकर अपने आईसी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था, लेकिन द इम्पीरियम ने मैच के बाद भी रिकोशे पर अटैक करना जारी रखा। तभी स्ट्रोमैन उनके बचाव में बाहर आए और अब ट्विटर के जरिए रिकोशे ने अपने पार्टनर से अनोखा सवाल करते हुए लिखा:"ये किसी पार्टी की तरह है। ब्रॉन स्ट्रोमैन, क्या तुम अच्छा महसूस कर रहे हो?"Ricochet@KingRicochetSounds like a party! Hey @Adamscherr99, you feeling Jolly!? 🏽 twitter.com/scrapdaddyap/s…Adam Pearce@ScrapDaddyAPBREAKINGIt is now OFFICIAL for next week:87782🎄🚨BREAKING🚨🎄It is now OFFICIAL for next week: https://t.co/1IgvPDt4FiSounds like a party! Hey @Adamscherr99, you feeling Jolly!? 🎄 🎅🏽 twitter.com/scrapdaddyap/s…द मॉन्स्टर अमंग मैन ने इसका जवाब देते हुए लिखा:"हां, मैं तैयार हूं।"अनडिसप्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराना चाहते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैनअनडिसप्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के सामने अभी तक जो भी आया है, उन्हें मुंह की खानी पड़ी है और अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें हराकर नया चैंपियन बनने की इच्छा जताई है। अब Toronto Sun को दिए इंटरव्यू में द मॉन्स्टर अमंग मैन ने कहा:"मुझे देखिए और रिंग में मेरे सामने उतरने वाले रेसलर्स को देखिए। मुझे अगर उन टाइटल्स के लिए चैलेंज करने का एक भी मौका मिला तो मैं उसे स्वीकार करने में जरा भी हिचक नहीं दिखाऊंगा। मैं सच कहूं तो अब समय आ गया है जब कोई सुपरस्टार रोमन रेंस को हराकर उनके चैंपियनशिप सफर का अंत करे, बेहतर होगा कि उनका ये टाइटल रन द मॉन्स्टर के हाथों समाप्त हो।"WrestlingWorldCC@WrestlingWCCBraun Strowman can’t wait to cross paths again with Roman Reigns 4889346Braun Strowman can’t wait to cross paths again with Roman Reigns 👀 https://t.co/03GATrlgVsऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे अभी दोस्त हैं और संभव है कि वो द इम्पीरियम मेंबर्स को डॉमिनेट कर सकते हैं। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसी चैंपियन गुंथर इस मैच में दखल देने की कोशिश करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।