Braun Strowman: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने एक जबरदस्त जीत दर्ज की। दरअसल, उनका लोकल सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला देखने को मिला। साथ ही स्ट्रोमैन की यहां खतरनाक सुपरस्टार के साथ दुश्मनी के संकेत भी देखने को मिल गए हैं।WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता बड़ा मैचब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी के बाद अल्फा अकादमी के साथ दुश्मनी शुरू की थी, जो लगभग एक हफ्ते पहले खत्म हो गई थी। अब स्ट्रोमैन को नए विरोधी की जरूरत थी। Raw के एक एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच असल में ओमोस बैकस्टेज बड़ी स्क्रीन पर देख रहे हैं।WWE ने वहां से ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस के बीच मैच के संकेत दिए थे। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का मैच जरूर ही देखने को मिलेगा। खैर, SmackDown के एपिसोड में ब्रॉन ने लोकल टैलेंट्स को हराया। उन्होने दोनों स्टार्स की बुरी हालत कर दी थी। ब्रॉन ने हैंडीकैप मैच में एक सुपरस्टार पर पावरस्लैम लगाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Braun Strowman is Charlie Chaplin's great great great grandson 🤯Source: @StuBennett#SmackDown #WWE317Braun Strowman is Charlie Chaplin's great great great grandson 🤯Source: @StuBennett#SmackDown #WWE https://t.co/irMncIBnhGबाद में उन्होंने दूसरे सुपरस्टार को उसी पर पावरबॉम्ब दिया। साथ ही पैरों से पिन करके जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के बीच गौर करने वाली बात यह थी कि Raw सुपरस्टार ओमोस ने फैंस के बीच एंट्री की और वो रिंगसाइड पर मौजूद प्रशंसकों के करीब आ गए। उनके साथ MVP भी देखने को मिले थे।ब्रॉन स्ट्रोमैन खुद को मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स बोलते हैं। हालांकि, MVP ने प्रोमो कट करते हुए दावा किया कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन असल में मॉन्स्टर नहीं हैं बल्कि उनके क्लाइंट ओमोस मॉन्स्टर हैं। स्ट्रोमैन की वापसी के बाद से फैंस उन्हें ओमोस के खिलाफ देखना चाहते थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_MESSAGE DELIVERED! #SmackDown #WWE4512MESSAGE DELIVERED! #SmackDown #WWE https://t.co/NMFdQdFwsfWWE ने सभी की इच्छा पूरी कर दी है। आपको बता दें कि ओमोस की हाइट 7 फुट 3 इंच है वहीं स्ट्रोमैन 6 फुट 8 इंच के हैं। दोनों ही स्टार्स WWE में अपने जबरदस्त कद और साइज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दोनों जायंट्स को आमने-सामने देखना सही मायने खास रहेगा। लग रहा है कि उनके बीच Crown Jewel में मैच होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।